Trending Now












बीकानेर,स्व, एडवोकेट हुकमाराम मेमोरियल ट्रस्ट नया गांव कोलायत द्वारा हुकमाराम की द्वितीय पुण्यतिथि पर आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि तेजा राम मेघवाल के द्वारा किया गया। प्रतियोगिता कार्यक्रम की अध्यक्षता ट्रस्ट की अध्यक्ष श्रीमती देवकी देवी पंवार ने की अति विशिष्ट अतिथि पूर्व सरपंच चूनाराम मेघवाल, पंचायत समिति प्रतिनिधि नरेंद्र सिंह भाटी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अशोक प्रजापत गजनेर, भाजपा जिला महामंत्री मोहनलाल मेघवाल, धरमवीर गिरी, छगना राम मेघवाल, सचिव एडवोकेट गोवर्धन मेघवाल, छगन लाल प्रजापत, सहीराम सियाग, जितेंद्र जाजड़ा, चंपालाल गेधर, कोलायत सरपंच प्रतिनिधि बजरंग पंवार, चेनरूप सिंह,सवाई सिंह राजपुरोहित, अर्जुन कड़वासरा मघा गिरी गौरव जैन,श्रवण कुमार,श्रवण बोबरवाल आदि रहे।
कार्यक्रम के आरंभ में मुख्य अतिथि तेजाराम मेघवाल और अध्यक्ष देवकी देवी ने स्वर्गीय हुकमा राम मेघवाल के तेल चित्र पर पुष्प माला चढ़ाकर दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित की, साथ ही सभी अतिथियों ने स्वर्गीय राम मेघवाल की तेल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तेजा राम मेघवाल ने कहा कि स्वर्गीय हुक्मा राम ने क्षेत्र में गरीब, कमजोर, दलित पीड़ित पिछड़ों प्रताड़ित लोगों की सहायता करने में अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। हुकमाराम की प्रथम पुण्यतिथि पर राजस्थानी कोलायत का सबसे बड़ा रक्तदान शिविर का आयोजन किया और अब द्वितीय पुण्यतिथि पर ट्रस्ट ने क्रिकेट टूर्नामेंट के माध्यम से पूरी कोलायत विधानसभा के लोगों को आपस में जोड़ने का प्रयास किया है ।
ट्रस्ट की अध्यक्ष श्रीमती देवकी देवी ने कहा कि मुझे गर्व है कि मैं ऐसी महान शख्सियत की विधवा हूं जिनको इतने लोग प्यार करते हैं मान सम्मान करते हैं मैं सभी लोगों का हृदय की अनंत गहराइयों से आभार व्यक्त करती हूं जो स्वर्गीय हुकमाराम की पुण्यतिथि पर अपना तन मन और धन देकर कार्यक्रम आयोजित करते हैं।
तेजारम मेघवाल ने उद्घाटन मैच पर बैटिंग कर विधिवत उद्घाटन किया ।
आज का उद्घाटन मैच गजनेर जॉइंट्स और गोडू के बीच खेला गया जिसमें गोडू ने जीत हासिल की द्वितीय मैच नयागांव और दियातरा के बीच खेला गया दियातरा टीम विजेता रही।
आज का तीसरा मैच कोलायत दबंग और गड़ियाला के बीच खेला गया।
तीसरे मैच का उद्घाटन भाजपा जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट अशोक प्रजापत,और भाजपा नेता चंपालाल गेधर ने किया।
इस अवसर पर
इस अवसर पर जयराम ढाल, भंवर सियाना, राजेंद्र साध, ओम प्रकाश बामणिया, एडवोकेट संतूराम,एडवोकेट हरिराम, एडवोकेट ओम प्रकाश एडवोकेट भूराराम, ईश्वर कांटिया, भिंया राम भाटिया,गोपीराम नया गांव, एडवोकेट कैलाश, राजूराम ढाल ओमप्रकाश सुंबरा,राम चंद्र आचार्य,डॉक्टर शुशील मोयल, रूपा राम इनखिया, आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Author