Trending Now












बीकानेर,स्वतंत्रता सेनानी दलपत सिंह राजवी ढिंगसरी लेफ्टिनेंट आजाद हिंद फौज का भव्य प्रतिमा अनावरण समारोह 1 जून 2023 सुबह 11 बजे उनके पैतृक गांव ढिंगसरी में आयोजित किया गया ,भाजपा नेता प्रतापसिंह पीपासर ने बताया इसका लोकार्पण राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष श्री राजेंद्र सिंह जी राठौड़ के द्वारा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री भामाशाह प्रेम सिंह जी बाजोर नोखा विधायक बिहारी लाल जी बिश्नोई , भाजपा युवा नेता अभिमन्यु सिंह जी राजवी , भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान मगन सिंह जी राजवी , महंत श्यामगिरी जी महाराज के द्वारा , उनके पैतृक गांव ढींगसरी में किया गया । प्रतापसिंह पीपासर ने सभी आगुन्त अतिथियों शब्दो से स्वागत किया , और दलपतसिंह जी की जीवनी पर प्रकाश डाला ,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान विधान सभा के नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने इस अवसर पर बोलते हुवे , स्वतंत्रता सेनानी को नमन किया , और उनकी याद को चिरस्थायी करने के लिये भाजपा की सरकार आने पर उनकी जीवनी को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल करवाने का आश्वासन दिया , राठौड़ साहब ने कांग्रेस की सरकार अंतिम सांसे गिन रही हैं , और राजस्थान की जनता ने मन बना लिया है और बदलाव चाहती हैं ।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रेमसिंह जी बाजोर ने माँ भारती की वीरों को देवता बताया , और कहा इनको हम सभी को जाती धर्म से ऊपर उठकर भगवान के रूप में पूजन करना चाहिए ,यह भव्य प्रतिमा भी भामाशाह प्रेमसिंह जी बाजोर के द्वारा ही बनाई गयी हैं , नोखा के विधायक बिहारी लाल जी विश्नोई ने प्रतिमा का स्मारक विधायक निधि से बनाया एवं दलपत सिंह जी राजवि नोखा तहसील में स्मारक बनाने के लिए 1000000 रुपए अपने विधायक निधि से देने की घोषणा करी एवं बिहारी जी ने राजीव को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए इस गांव का हर संभव विकास करवाने का संकल्प लिया एवं इस गांव की प्रतिभाओं को हमेशा आगे बढ़ाने के लिए तत्पर रहने की बात कही और कहा इस गांव की ऐतिहासिक धरोहरों का संरक्षण करना हम सब का कर्तव्य है हम सब मिलकर के इन सब का संरक्षण करेंगे इस अवसर पर अभिमन्यु सिंह जी राजवी ने कहा , दलपतसिंह जी राजवी हमारी धरोहर हैं , इसका सरंक्षण करना हमारा कर्तव्य हैं , आज के मौके पर , नेता प्रतिपक्ष राठौड़ साहब के द्वारा , भारत की अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल टीम के कप्तान अर्जुन अवार्डी मगन सिंगब राजवी साहब का साफ पहनाकर मान सम्मान किया ,आज के कार्यक्रम हाल में तेरा एशियन गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले धनाराम गोदारा एवं सुलोचना कूकना साइकिलिंग स्टेट विजेता को अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया ढिंगसरी गांव की बेटियों फुटबॉल टीम में राजस्थान स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होने वाली बेटियों को भी सम्मानित किया गया एवं मगन सिंह राजवी फुटबॉल अकैडमी के कोच विक्रम सिंह जी को भी सम्मानित किया गया एवं क्षेत्र से पधारे हुए जनप्रतिनिधियों को भी सम्मानित किया गया सभी अतिथियों को आयोजन समिति की तरफ से स्मृति चिन्ह देकर के आभार प्रकट किया गया आज के इस कार्यक्रम में ढिंगसरी के युवा सरपंच धर्मवीर सिंह जी द्वारा सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया गया, भाजपा के जिला अध्यक्ष जालम सिंह जी भाटी एवं अनूप सिंह चरकड़ा, अक्षय सिंह जी सिंजगुरु , तेजमालसिंह सिलवा , कुशाल सिंह जी राजवी मनमोहन सिंह जैसलसर , बजरंगसिंह नाथूसर ,ओंकारसिंह मोरखाना , मदन सिंह चिमाना , रघुवीर सिंह ढींगसरी , लालसिंह ढिंगसरी , रामचंद्र सरपंच पाँचू ,बस्ती राम बन्धला ,नवलसिंह सरपंच गजसुखदेसर , भूप सिंह हाडला , नारायण सिंह हदा , बब्रुभान सिंह जी हाडला , रामसिंह टांट , छैलू सिंह मेंनसर , मांगू सिंह धुपालियाँ , भीख सिंह जी गुंदूसर , भवानी सिंह उदासर , सवाई सिंह सरपंच बुंगड़ी, छैलू सिंह जांगलू ,करणीसिंह भेलू हजारो संख्या में लोग शामिल हुवे , स्वतंत्रता सेनानी अपने एक ऐसे अनसीन नायाब हीरे को श्रद्धा सुमन अर्पित किए

Author