Trending Now












बीकानेर, 2016 नवंबर से 2000/-के नोट RBI एक्ट 1935 की धारा 24(1)के तहत जारी किये गए थे .मार्च 2017 से इनकी प्रिंटिंग बहुत कम कर दी गयी थी .RBI रिपोर्ट के अनुसार मार्च 2023 में 2000/-के नोट केवल 10 प्रतिशत ही बाजार चलन में रह गए थे. बाकी नोट काले धन या धन माफिया कंट्रोल कर रहा था .अतः RBI की क्लीन नोट पालिसी के तहत इसे बाजार से हटाने का निर्णय लिया गया है है
आम आदमी को परेशानी नहीं होगी क्युकी उनके पास ये नोट है ही नहीं ,राजनितिक विरोध हो सकता है . फिर भी बैंको को सभी वाजिब इंतजाम करने को बोला गया है .
CA SUDHISH SHARMA. Bikaner

Author