बीकानेर,टीम सावधान इण्डिया 077के अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष,श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के जिला महामंत्री व राष्ट्रीय प्रवक्ता,भाजपा आपदा प्रबंधन व सहयता प्रकोष्ठ के जिला संयोजक ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया ने पुलिस अधीक्षक तेजश्वनी गौतम को एक ज्ञापन पत्र लिखकर मांग की है की काफी समय से देखने मै आ रहा है की बीकानेर संभाग मै वो गरीब इंसान जिन लोगों के द्वारा किन्ही कारणों वस मज़बूरी के हालातों मै ब्याज पर पैसे देने वालों से कुछ समय के लिए पैसा लिया था बाद मै लगभग 80 प्रतिशत सूध खोरों के द्वारा पीढ़ीत पक्षो को आये दिन डराना धमकाना, सुरु कर दिया जाता है लोगों से मनमाना ब्याज वसूला जाता है आगर किसी ने दो लाख रूपये लिए मगर उनको दो लाख की जगह पाँच लाख रूपये चुकाने के बाद भी दो लाख कर्जा बना ही रहता है कई लोगों ने तो इन मानमाने रूप से ब्याज वसूलने वालों के डर के कारण आत्म हत्या तक कर ली गई है काफी लोग इन सूद खोरों के कारण ओने पौने दामों मै अपनी खरी कमाई से जीवन यापन करने के लिए बनाये घरों तक बेचने को मजबूर हुए,, ठाकुर भदौरिया ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है की एक कमेटी बनाई जावे जिसमे रिटायर्ड जज, वकील, समाजसेवी, रिटायर पुलिस अधिकारी, को शामिल कर यह कमेटी सूद खोरों के कारोबार का लाइसेंस आदि है या नहीं क्या सूद खोर जायज ब्याज डर पर पैसा आदि देते है की नहीं साथ ही वास्तव मै पीढ़ीत कितने है उनके साथ न्याय हो रहा है की नहीं, आदि की भी जाँच पड़ताल करे,, चैक लेने व रकम नगद लेन देन की प्रक्रिया को कानून के अनुसार हो रही हैं या नहो,, इन मनमानी रकम वसूली करने वालों से कितने लोग प्रताड़ित है यह भी जाँच का विषय है भदौरिया ने तो यहाँ तक लिखित मै शिकायत की है की कई केशो मै यह देखने मै आ रहा है की इन स्वयंभुव सूद खोरों के साथ काफी पुलिस वाले भी मिले हुए पाए गए है इन सम्भावना से भी इनकार नहीं किए जा सकता अतः महोदया हमारी मांग हैं की सभी सूद खोर अत्याचार नहीं करते है मगर जो कर रहे है उन पर अंकुश लगे व गरीबो, हालातों के मारों को न्याय मिल सके, भदौरिया ने पुलिस विभाग को इस विषय पर सम्पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया व गरीबों,पीढ़ीतों की मदद करने हेतु भी हर संभव मदद करने के लिए सम्पर्क नंबर जारी किये, सच्चे व वास्तव मै पीढ़ीत लोग कानूनी सहयोग के लिए सम्पर्क कर सकते है,, एनी टाइम, एनी हेल्प लाइन कण्ट्रोल रूम के नंबर 9414368077 पर कार्यालय समय सुबह 10,00 बजे से श्याम 06,00 बजे निजी सहायक ,टाइगर सेल से सम्पर्क किए जा सकता है
Trending Now
- डॉ.टैस्सीटोरी की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय ओळू समारोह 22 व 23 को
- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बजरंग धोरा धाम में भक्तो ने किया दीपोत्सव
- 50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार
- सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सोनी से की मुलाकात
- विधायक सारस्वत ने सरदारशहर में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना
- रेसटा की जिला कार्यकारिणी में सीताराम डूडी जिलाध्यक्ष व पवन शर्मा दूसरी बार निर्वाचित हुए जिला महामंत्री
- मिशन सरहद संवाद जिला कलेक्टर ने खाजूवाला के 14 बीडी और 20 बीडी में ग्रामीणों से किया संवाद
- लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में दीपावली 1 नवंबर को मनाई जाएगी
- प्रमुख पंडि़तों व बुद्धिजीवियों की बैठक,एक नवम्बर को ही दीपावली मनाने पर सर्वसम्मति फैसला
- महावीर इंटरनेशनल वीरा कांफ्रेंस अमुधा दुबई में
- लावारिस हालात में मिला पीबीएम में कराया युवक को भर्ती
- गृह राज्य मंत्री बेढम से मिले विधायक,रोजगार मेले की दी जानकारी
- संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा,बीकानेर के पद पर गोविंद माली ने किया पदभार ग्रहण,रेसटा ने किया बहुमान
- सामूहिक रूप से एक परिवार ने जहर खायां,तीन सदस्यों की हुई मौत,वहीं एक का गंभीर हालत में चल रहा है ईलाज
- 68वीं राजस्थान राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में जीते 6 पदक