Trending Now




बीकानेर,साइकिल तिरंगा धार्मिक यात्रा में जन कल्याण में प्राणियों व पशुओं के हित सेवा कार्य में अपना अपना योगदान करने आदि जनहित में पूरे भारत की साइकिल द्वारा यात्रा में दिनांक 07.05.2023 को जोधपुर से रवाना हुवे * नरपत गहलोत पुत्र लूण सिंह गहलोत जोधपुर निवासी जो कि आज सुबह बीकानेर पधारने पर बीकानेर माली समाज भवन में सादर सत्कार कर सम्मान किया गया।

नरपत गहलोत ने बताया कि ये वर्ष ,2021 में भी 6000 किलोमीटर की श्रद्धांजलि यात्रा कर चुके हैं।
अब 2023 में सभी धर्मो की धार्मिक यात्रा संपूर्ण भारत में 16,000 किलोमीटर यात्रा करेंगे।।
इसमें गंगोत्री, यमनोत्री, केदारनाथ,बद्रीनाथ (उत्तराखंड)
हिमाचल,पंजाब स्वर्ण मंदिर,रामेश्वर (तमिलनाडु), जगन्नाथ (उड़ीसा), द्वारका,सोमनाथ (गुजरात),शिरडी, महाबलेश्वर (मुंबई, महाराष्ट्र), हरिद्वार प्रयागराज, वाराणसी, (यू पी), केरल कन्याकुमारी, दिल्ली,आंध्र प्रदेश,तेलंगाना,बिहार, झारखंड,चंडीगढ़, ख्वाजा मुइनीदीन दरगाह, पुष्कर, अजमेर,जयपुर,वीर तेजाजी, खरनाल,लिखिमिदास जी, अमरपुरा , सूफी साहब नागौर, रामदेवरा, तनोट माता, जैसलमेर आदि स्थानों पर यात्रा साइकिल द्वारा पूरी करेंगे।।

सम्मान में कैलाश गहलोत, आसू राम कच्छावा, राजकुमार खड़गावत, पंकज (सिद्धू)सोलंकी, महेंद्र गहलोत, राकेश तंवर, जीतू बीकानेरी, हेमन्त कच्छावा, सपना तंवर, सरिता सांखला, अशोक कुमार कच्छावा, जयकिशन गहलोत, सांवर जी कच्छावा , जुगल किशोर गहलोत, भोजराज गहलोत, आकाश सांखला आदि उपस्थित रहे।।

Author