Trending Now












बीकानेर,सीबीएसई के परिणामों में कॉन्सेप्ट कोचिंग संस्थान ने बाजीमारी है। कक्षा 10वीं में कॉन्सेप्ट के प्रत्येक तीसरे विद्यार्थी ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए जिनमें नवलक्ष्य सिंह ने सर्वाधिक 96 प्रतिशत, चित्राशं मित्तल 96 प्रतिशत, सौर्य सिंह राठौड़ 95 प्रतिशत, विश्वास बिश्नोई 94.8 प्रतिशत, लक्ष्य सिंह 94.8 प्रतिशत, माधव अग्रवाल 91 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। कक्षा 12 में विज्ञान वर्ग में सौरभ चौधरी ने 93.40 प्रतिशत तथा विपुल शर्मा ने 91.4 प्रतिशत व खुश अरोड़ा ने 91 प्रतिशत, मेघना मंडावरा ने 91 प्रतिशत तथा जयभादू ने 90.06 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। संस्थान के प्रबंधक निदेशक इंजीनियर भूपेन्द्र मिट्टा ने बताया कि 11वीं नीट तथा आईआईटी हिन्दी माध्यम कि कक्षाएं सोमवार 15 मई से तथा वीं अंग्रेजी माध्यम के नये बैच 19 मई से प्रारंभ किए जा रहे हैं। टारगेट नीट तथा कक्षा 12वीं के नये बैच गुरुवार 11 मई से शुरू हो चुके हैं। अकादमिक निदेशक डॉ. कपिल जैन ने बताया कि संबंधित बैच में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों को छात्रवर्ती टेस्ट तथा 10वीं एवं 12वीं में प्राप्तांकों के आधार पर छात्रवर्ती दी जाएगी। रजिस्ट्रेशन संबंधित जानकारी के लिए संस्थान की हैल्पलाइन 9928111865 पर कॉल वाट्अप कर सकते हैं।

Author