Trending Now

 

 

 

 

जयपुर,बीकानेरी स्वाद एवं शुद्धता का संगम हीरालाल रेस्टोरेंट का भव्य शुभारम्भ डॉ बी डी कल्ला शिक्षा मंत्री और महेंद्र खड़गावत ने एल्बर्ट हॉल के पीछे पिंक सिटी जयपुर मे किया। प्रबंधक किशन गहलोत ने बताया बीकानेर के बाद अब जयपुर मे नए प्रतिष्ठान मे बीकानेरी स्वाद की नमकीन मिठाइयाँ और ब्रेकरी ग्रहकों के लिए 20 प्रतिशत की छूट पर उपलब्ध है। रेस्टोरेंट मे नास्ता खाना और पार्टियों के विशेष एसी हॉल है। गोपाल गहलोत ने बताया इस अवसर परिवार के साथ प्रदेश भर से आए अतिथियों ने बीकानेरी खाने पीने का लुप्त उठाया।

Author