बीकानेर,शिक्षा के क्षेत्र में बीकानेर के पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में स्थित जानी-मानी और विद्यार्थियों की पसंदीदा मैट्रिक्स इंस्टीट्यूट में आगामी 5 मई सें नए बैच प्रारम्भ हो रहे है। भारी भरकम फीस सें निजात दिलाने वाली बीकानेर के मुक्ताप्रसाद कॉलोनी रोड़ पर लालगढ़ स्थित मैट्रिक्स इंस्टीट्यूट बीते कई वर्षो सें विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध दिखाई दे रही है। जंहा इंस्टिट्यूट में समय-समय पर फीस में स्पेशल डिस्काउंट के साथ-साथ विद्यार्थियों को प्रोत्साहन राशि व साईकिल इत्यादि पुरस्कारों द्वारा सम्मानित किया जाता रहा है।
मेट्रिक्स इंस्टिट्यूट के निदेशक राजा सर ने बताया कि हम बीते आठ सालों सें बेस्ट फेकल्टी के दम पर बीकानेर में बेहतरीन रिजल्ट दे रहे है। लगातार श्रेष्ठतम प्रदर्शन को देखते हुए अभिभावकों का मेट्रिक्स इंस्टिट्यूट के प्रति विश्वास बढ़ा है। निदेशक राजा सर ने कहा कि आगामी 5 मई सें क्लास 10 सें लेकर 12 वीं (सीनियर) तक के बैच प्रारम्भ हो रहे है। नए बैच को लेकर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है। इसको लेकर विद्यार्थियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। वंही प्रतियोगी परीक्षाओं में महत्वपूर्ण नीट (NEET) की तैयारी के लिए विशेषज्ञों द्वारा सिलेबस का डेटा तैयार किया गया है। इसके नए बैच भी आगामी 5 मई सें शुरू हो रहे है।
निदेशक राजा सर ने बताया कि हमारी इंस्टिट्यूट की सफलता का मूल मंत्र हमारा विद्यार्थियों के प्रति निस्वार्थ भावना सें समर्पण है। निदेशक राजा सर ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों सें मेट्रिक्स इंस्टिट्यूट में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों के लिए निशुल्क हॉस्टल की सुविधा हमारी तरफ सें दी जा रही है। राजा सर ने बताया इंस्टीट्यूट में नीट+11, 12 (ऑल सब्जेक्ट) और प्री फाउंडेशन कोर्स 9 ओर 10 के लिए व फाउंडेशन कोर्स 11वीं और 12वीं के लिए कोर्स अनुभवी फेकल्टी द्वारा करवाएं जाएंगे। निदेशक राजा सर के अनुसार शिक्षा के क्षेत्र में मैट्रिक्स बीकानेर की एकमात्र कोचिंग इंस्टीट्यूट है जिसने कोरोनाकाल में निःशुल्क ऑनलाइन कोचिंग क्लास की सुविधा उन सभी जरूरतमंद विद्यार्थियों को मुहैया करवाई थी।
Cell 9166531351,9214664252