Trending Now




बीकानेर, गुरुवार को नया कुआ गंगा मंदिर में आज सुबह सवेरे से ही गंगा सप्तमी बनाई गई सुबह 6:00 बजे गंगा मैया का विशेष अभिषेक किया गया और सुबह 8:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक मां गंगा के जन्म की कथा का वाचन किया गया जिसमें गंगा जन्म से लेकर भारतवर्ष में किस प्रकार किस युग के पधारी और कलयुग के प्रभाव के कारण का महत्व भी महिलाओं को बताया गया और दोपहर 12:00 बजे मां गंगा मैया का जन्म उत्सव महिलाओं के साथ बढ़-चढ़कर मनाया गया जिसमें महाआरती कर विधिवत वेद मंत्रों के साथ गंगा आरती की गई सुबह 6:00 बजे से रात्रि 12:00 बजे तक गंगा मैया का प्रसाद पंजरी पंचामृत गंगाजल आदि का वितरण किया गया भक्तों में सुबह सवेरे से लेकर मध्य रात्रि तक भक्तों का तांता लगा रहा और शाम 7:00 बजे मां गंगा की विशाल आरती की गई महिलाओं के साथ मिलकर रात्रि 9:00 बजे से गंगा मैया के मंदिर के प्रांगण में सिटी कोतवाली के पास भव्य जागरण किया गया जिसमें गंगा मैया के भजनों की प्रस्तुति प्रदान की गई और भजनों के माध्यम से गंगा जन्म से लेकर आज तक का वृतांत बतलाया गया जिसमें नया कुआ मोहल्ला के सभी साथियों का काफी उत्साह रात्रि जागरण में देखने को मिला और कुछ दूसरा से भी भक्तगण जागरण का आनंद लेने के लिए पहुंचे यह नया कुआनया कुआ गंगा मंदिर की गंगा सप्तमी को लेकर जो भक्तों की टीम बनाई गई थी जिसमें नव युक्त पंडित मुकेश महाराज उपाध्याय पंडित बाबूलाल जी महाराज कथावाचक भवानी शंकर उपाध्याय प्रसाद वितरण करते पन्नालाल प्रजापत सोनू महाराज टेंट व्यवस्था आदि की रूपरेखा दिनेश उपाध्याय द्वारा की गई इसी के साथ मूलचंद नाथ रोहन मराठा विकी भदानी बल्ली माली सत्तू महाराज दिव्या अक्षरा बिंदु उपाध्याय मधु देवी मंजू देवी सुशीला देवी तुलसी देवी चंपा भदानी पप्पू भाई जी आदि प्रमुख जन ने गंगा मैया के सतमी पर सभी कार्यक्रम को देखरेख में पूर्ण किया गया और इसी के साथ 30 मई 2023 वार मंगलवार को गंगा दशहरे के कार्यक्रम को देखते हुए महायज्ञ करने का आगाज किया गया और सभी माताओं में महिलाओं से कहा गया कि जो गंगा दशहरे में जो महायज्ञ होने जा रहा है नया कुआ गंगा मंदिर के प्रांगण में जो माताएं जो सभी माताओं से निवेदन है ज्यादा से में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाएं जय श्री गंगे मैया

Author