Trending Now












जोधपुर/बीकानेर,जोधपुर गोयल होसपीटल के वरिष्ठ फिजिशियन अरूण माथुर की देखरेख में श्रीडूंगरगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार तोलाराम मारू के स्वास्थ्य में पहले से अब काफी सुधार है। जलते दीप और राजस्थानी पत्रिका माणक के वरिष्ठ संपादक पदम मेहता ने रविवार को हॉस्पिटल पहुँचकर श्री मारु के हेल्थ प्रोग्रेसिव रिपोर्ट की जानकारी हासिल की । पदम मेहता ने श्री मारु को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि आप हमारे गृहनगर जोधपुर इलाज के लिए आये हुए है इसलिए किसी भी प्रकार की ज़रूरत होने पर हमें जरुर बताये । तोला राम मारु व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती गीता देवी मारु ने इस विशेष स्नेह और आत्मीयता के लिए आभार जताते हुए बताया कि पिछले कुछ महीनों से वे अस्वस्थ अनुभव कर रहे थे ।बीस किलो वजन भी एकाएक कम हो गया जिसके कारण वे काफ़ी चिंतित थे । बीकानेर और चुरू जिला में इलाज के बाद जोधपुर आये तो हाई बीपी सहित अन्य शारीरिक दिक़्क़तों की चिकित्सा शुरु हुई । वे अब पहले से काफ़ी अच्छा महसूस कर रहे है।श्री मारुने बताया कि गोयल हॉस्पिटल के संस्थापक आनन्द कुमार अग्रवाल के दिशा निर्देश में हॉस्पिटल में यहां काफी व्यवस्था है। सभी प्रकार की आवश्यक सेवा सिर्फ एक घंटी पर उपलब्ध है ।श्री मारु ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ के व्यवसायी सत्यनारायण मूंधड़ा, बीकानेर के पूर्व इन्स्पेक्टर हड़मान प्रसाद पलाना वाले , कोलकाता से समाजसेवी मदनलाल जोशी , जतन कुमार पुगलिया , भीखम चंद पुगलिया, सामाजिक कार्यकर्ता श्रवण कुमार फूलभाटी , उप सरपंच जुगराज संचेती , सरपंच प्रतिनिधि वरिष्ठ अधिवक्ता भरतसिंह राठौड़, कमल किशोर नाई , राजगुरू देवीलाल , रामदेव उपाध्याय, कन्हैयालाल धांधल , गिरधारी लाल धांधल, लक्ष्मीनारायण , अलवर शिलांग के व्यवसायी विनोद गौठड़िया, इन्दौर के व्यवसायी सत्यनारायण सिहानी , सुजान गढ़ के श्याम लाल खटोड़ नापासर के पपू राम भणभेरू कोलकाता के मदनलाल जोशी मालचंद सिगी जोधपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेश कुमार कुभट सत्यनारायण चांडक , आयुर्वेद चिकित्सक डॉ. सहीराम धतरवाल , डॉ. पवन गोदारा जोधपुर के चिकित्सक डॉ . दिलीप सिंह राजपुरोहित , डा एन पी मारू रायपुर से राधेश्याम मारू , दिल्ली से व्यवसायी बनवारीलाल सेन , जोधपुर के सामाजिक कार्यकर्ता सुनील मेहता , नारायण माली ,कंचन बाई बागड़ी, चंदा बाई जाड़ीवाल सहित अन्य शुभचिंतकों ने शुभकामनाएँ देकर शीघ्र ही स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। तुलसी सेवा संस्थान के अध्यक्ष भीखमचद पुगलिया( कोलकाता) के कहने पर जोधपुर के व्यवसायी शैलेन्द्र जैन भीहाल-चाल जानने हॉस्पिटल आये और गुलाब के फूलों का गुलदस्ता दे गये ।श्री मारु ने कहा कि अपनों का साथ बीमारी के वक्त एक ताक़त देता है । वे उम्मीद करते हैं जल्दी ही पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने गृहनगर श्री डूंगरगढ़ की ओर प्रस्थान करेंगे ।

Author