Trending Now




बीकानेर,आखातीज व ईद के त्योहार को मिलजुल कर सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनाने की अपील। नाल 20 अप्रैल। नाल थाने में गुरुवार को सी एल जी सदस्यों व ग्रामीणों की मीटिंग कार्यवाहक थानाधिकारी हंसराज की अध्यछता में सम्प्पन हुवी ,इस अवसर उन्होंने सभी से आखातीज व ईद का त्योहार मिल जुल कर आपसी सौहार्द पूर्ण वाता वर्ण में मनाने की अपील करते हुवे कहा कि चायनीज मांजे का प्रयोग निहि करे ,इससे पंछियों व मनुष्य अनेक बार घायल हो जाते ह ,ए एस आई कालूराम ने कहा किसी भी प्रकार का नशा करके कोई भी वाहन निहि चलाये ,नाबालिंग बचो की शादियां नही हो और कोई करता ह तो इसकी सूचना देवे,हवलदार राकेश मीणा ने कहा कि छोटे बचो को मोबाइल की लत नही पड़ने देवे उन्हें चेक करते रहे इसी उम्र में आप कंट्रोल करेंगे तो आगे जाकर बचे कंट्रोल में रहेंगे ,इस अवसर पर नाल पंचायत के सरपंच प्रति निधि सुरजा राम मेघवाल,पूर्व वार्ड पंच ओमप्रकाश सोनी ,समाज सेवी बिरजू राम मेघवाल ,भगवानराम ,जेठू सिह चावड़ा बस्ती ने भी विचार रखे ,ग्रामीणों ने सिविल एयर पुरत चौराहे पर बेरिकेट्स लगाने,108 एम्बुलेंस नाल थाने नियुक्त करने,रात्रि गस्त ओर बढ़ाने शहीत अन्य सुजाव रखे ,वही पुलिस ने सीट बेल्ट लगाने,हेलमेट लगाने,ओर ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के सुजाव दिए इस अवसर पर नाल बड़ी,नाल छोटी,डाइया,कावनी,चावड़ा बस्ती ,कर्मिसर,सहित गावो व ढाणियों के ग्रामीणों ने भाग लिया ,मीटिंग का संचालन कांस्टेबल दिनेश ने किया

Author