बीकानेर,चायनीज मांझा जानलेवा उस को लेकर कोटगेट पर रैली निकाल आमजन को किया सचेत पतंग उड़ानें के लिए चायनीज मांझा (प्लास्टिक डोर) का उपयोग करके आमजन का जीवन ख़तरे में डाल रहे हैं। चायनीज मांझे पर पूर्णतया डीएम रोक लगा रखी है फिर भी चोरी-छिपे इस की बिक्री की जा रही है।
युवा स्वर्णकार संस्था के सामाजिक कार्यकर्ताओ द्वारा-चायनीज मांझा जानलेवा और घातक है इसका प्रयोग वर्जित है जन-जागरूकता के आज कोटगेट पर रैली निकाल सन्देश लिखी पतंगों का वितरण किया। पूर्व यूआईटी चेयरमैन हाजी मकसूद अहमद ने कहा चायनीज मांझे का उपयोग करने और बेचने वालो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए यह निषेध है।मानववध करने वाले प्लास्टिक मांझे से पतंग उड़ाने वालो की सूचना प्रशासन को देवे , श्रवण(रवि )कुकरा, अमित सीगड, महेश डॉवर , राजेश बुटण नमन सोनी पुरवराज डांवर राम सहदेव द्वारा अभियान चलाकर आमजन व पक्षियों के जीवन के साथ खिलवाड़ करने वाले चायनीज मांझे से होने वाली दुर्घटनाओं को पोस्टर व पतंगों पर सन्देश अंकित कर जागरूक किया जा रहा है स्कूलों में विधार्थियों को चायनीज मांझे का उपयोग पतंग बेचने वाले दुकानदारो को भी चायनीज मांझे की बिक्री नहीं करने की अपील की गई ।जिला प्रभारी महेश डॉवर ने जरूरत मंद को रक्तदान करने की अपील की , युवा स्वर्णकार संस्था के द्वारा बेटी पढाओ ,शिक्षित समाज , , जलबचत, चायनीज मांझा निषेध, पर्यावरण, नशामुक्ति सन्देशित पतंगों का निःशुल्क वितरण विभिन्न स्थानों पर किया जा रहा है।