Trending Now

बीकानेर,केन्द्रीय संस्कृति एवम संसदीय कार्य राज्यमंत्री भारत सरकार) के कर कमलों द्वारा किया गया !!
कार्यक्रम के दौरान मंत्री महोदय द्वारा शाला में पूर्व स्वीकृत सीएसआर (पावरग्रिड) मद से 85 लाख की राशि से 5 कमरे और पार्थना टीनशैड के निर्माण कार्य को जल्दी से शुरू करवाने का आश्वासन दिया साथ में शाला में एक स्मार्ट क्लास बनाने की घोषणा भी आज मंत्री जी द्वारा की गई !!
मंत्री ने समस्त विद्यार्थियों को यह विश्वास दिलाया की भविष्य में भी पढ़ाई हेतु किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं आने दूंगा, मेरे प्यारे बच्चों आप खूब पढ़ो, लिखो और आगे बढ़ो !!
कार्यक्रम में भाजपा नेता गुमान सिंह राजपुरोहित, उप महापौर राजेंद्र पंवार, जतनलाल जी दफ्तरी, गोपाल गहलोत, बाबूलाल गहलोत, पार्षद अनूप गहलोत, बजरंग सोखल, रामदयाल पंचारिया, शिवचंद परिहार, भंवरलाल साहू, विद्यालय परिवार से प्रधानाचार्य श्रीमती अर्चना गुप्ता, पप्पू राम पंवार, आयोजन में सहयोगी गणपत गहलोत, संतराज कच्छावा, रामगोपाल गहलोत, नंदकिशोर गहलोत के साथ-साथ सैकड़ों की संख्या में सुजानदेसर ग्रामवासी मौजूद रहे एवम कार्यक्रम का मंच संचालन खुशबु टाक द्वारा लिया गया !

Author