Trending Now




बीकानेर,आज राजस्थान फार्मासिस्ट कर्मचारी संघ एकीकृत तत्यधान में पीबीएम चिकित्सालय के समस्त सेवारत फार्मासिस्ट ने संघ के अध्यक्ष गोरधन राम जाट के नेतृत्व में अपनी प्रमुख मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट के सामने 2 घंटे का धरना दिया एवम अपनी मांगों का ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा। फार्मासिस्टों की मुख्य मांगे निम्न प्रकार है

1,फार्मासिस्ट कैडर का गठन करना।
2 फार्मासिस्ट का पद नाम परिवर्तन कर फार्मेसी ऑफिसर करना।
3 फार्मासिस्ट की वेतन विसंगति दूर करना।
4 विभिन वेतन भत्ते दिलवाना।
5 फार्मासिस्ट की प्रक्रियाधीन भर्ती को अतिशीघ्र पूरी करना।
6 डीडीसी एवम सबस्टोर पर हेल्पर की व्यस्ता करना।
धरने में गोरधन राम जाट के साथ निम्न फार्मासिस्ट उपस्थित कैलाश जनागल , फारुख अली, ब्रिजेंद्र देवड़ा,प्रवीण पंडित , पवन मूलू, राज कुमार यादव, अजीमुदीन, वरुण धवल,श्याम बारूपाल, ताराचंद,हनुमान,संदीप यादव इत्यादि थे
मांगे नहीं मानी तो 1 मई 23 से राज्य स्तर पर अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे।

Author