Trending Now












बीकानेर,बीकानेर के टाउन हॉल में दिनांक 16/4/20-23 रविवार की शाम को श्री विश्वकर्मा नाट्य संगीत कला संस्थान बीकानेर के द्वारा

संसार है इक नदिया दुख-सुख दो किनारे है संगीतमय शाम मे सजी युवा व प्रतिष्ठित कलाकारों की इस महफिल में हिंदी फिल्मों के पार्श्व गायक मुकेश एवं अन्य गायक कलाकारों के गीतों को कार्यक्रम आयोजक गायक कलाकार मेघराज नागल ओर अन्य कलाकार के द्वारा जबरदस्त गायकी के साथ शाम 6 बजे से शुरू हुए कार्यक्रम जो रात को 10 बजे तक चलेगा।
शहर के वरिष्ठ कलाकार जिनमें सुश्री दिपीका प्रजापत, जवाहर जोशी, सुनील दत्त नागल, नवल दैय्या,उदय सिंह, रामकिशोर यादव,नानक ओलवीर,चांदरतन सोनी, अरूण पांडे और श्रीमती मधु पांडे आदि ने अपनी गायिका से संगीत संध्या कार्यक्रम को चरम पर पहुंचाया वहीं इनकी प्रस्तुतियों के अतिरिक्त गीता श्लोक, नृत्य नाच नन्हे- मुन्ने बाल कलाकारो   खुशबु सुथार, विशाखा सुथार,कनकलता सुथार, मुस्कान सोनी, सानिया गहलोत, भावना सारस्वत, सृष्टि सुथार, वर्षा सैनी, मिष्ठी स्वामी सहित के द्वारा शानदार प्रस्तुतियां पेश की गई । मेघराज नागल ओर दिपीका प्रजापत द्वारा गाया गीत संसार है इक नदिया दुख-सुख दो किनारे है
जीना यहां मरना यहां इसके सिवा जाना कहां दर्द ओर मिठास को कहीं अधिक बढ़ा दिया।

Author