Trending Now




बीकानेर,तुलसी कुटीर सर्किल पर पक्षियों के पानी के लिए पालसे रखे गए इस भीषण गर्मी में पक्षी पानी के लिए इधर-उधर घूमते रहते हैं मानवता के नाते ये हम सब का फर्ज है कि सभी स्थानों पर पक्षियों के पानी के लिए पालसे रखे छत पर भी पानी का इंतजाम करें, छायादार जगह बनाएं और वहां पानी से भरे बर्तन रखें। पक्षियों के लिए चना, चावल, ज्वार, गेहूं, बाजरा आदि जो भी उपलब्ध हो, उसकी भी व्यवस्था करे। वैसे भी पक्षियों की मधुर ध्वनि से सारा वातावरण सुकून मय हो जाता है इसलिए बेजुबान पशु पक्षियों की सहायता करना ही हमारा कर्तव्य है

हमारी संस्था का उद्देश्य समाज सेवा के साथ जीवो‌ की सेवा करना भी है इसलिए हम सब का कर्तव्य है जल स्रोतों को प्रदूषित होने से बचाएं पर्यावरण को सुरक्षित रखें जल को व्यर्थ बर्बाद होने से बचाए जल है तो ही जीवन संभव है। इस कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष विजय मुंगिया, उपाध्यक्ष ममता सिंह, चित्रा वर्मा ,सरोज सिवर, मोनिका, मोनिका शर्मा ,सरस्वती भार्गव, आशा स्वामी, अरुण अग्रवाल, गणेश सोलंकी, राजेश गहलोत, किशन जोशी, और सुनील भाटी उपस्थित रहे

Author