Trending Now

बीकानेर,ब्रह्मलीन संत मनसुखनाथ महाराज की स्मृति में उनके पुत्र आरएलपी प्रखंड अध्यक्ष तुलसीराम डूडी ने श्री वीर तेजा जाट छात्रावास नोखा में चल रहे नव निर्माण कार्य के लिए 1,51,000 रुपये की सहयोग राशि भेंट की है.

यह राशि आरएलपी प्रखंड अध्यक्ष तुलसीराम डूडी ने मंगलवार को छात्रावास पदाधिकारियों को चेक के रूप में प्रदान की. छात्रावास के अधिकारियों ने डूडी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने आर्थिक सहयोग देकर समाज में मिसाल कायम की है.

इस अवसर पर किसनाराम लॉयल, चंपालाल मास्टर, एडवोकेट चेनाराम, लक्ष्मणराम फौजी, खेमाराम डूडी, कन्हैयालाल कड़वासरा, अमानाराम गोदारा आदि मौजूद रहे।

Author