
बीकानेर,संभागीय आयुक्त नीरज के पवन को आज उनके कार्यालय मे भारतीय किसान संघ का जनप्रतिनिधि मंडल जिला अध्य्क्ष केलाश जाजड़ा के नेतृत्व ज्ञापन सौपा ज्ञापन मे बताया गया की जिले मे फसल बीमा व आदान अनुदान राशी जल्द जारी की जाए जिन कार्मिको ने क्रॉप कटिंग मे खानापूर्ति की हे उनपर पर जांच की जाए संभागीय आयुक्त ने कमेटी बनाकर जांच के निर्देश दिए,मोके पर ही सविदा मजदूर को बरसिंगसर मे एनएलसी कंपनी के ठेकेदार फर्म को लगाने के निर्देश दिए गए,बरसिंहसर मे एनएलसी कम्पनी के कब्जाई जमीन का मामला भी संज्ञान मे लिया गया है भारतीय किसान संघ प्रतिनिधिमडल मे जिला मीडिया प्रभारी रघुवीर् शर्मा,शेराराम बुड़िया,बुधाराम बुड़िया,ओमप्रकाश गोदारा सहित भारी संख्या मे ग्रामीण उपस्थित रहे।