Trending Now




बीकानेर,नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉइज यूनियन NWREU के बैनर तले GDCE, अंतर मंडलीय ट्रांसफर, सेफ्टी में पदों के सरेंडर सहित अन्य मांगों के लिए आज 29 मार्च को उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर स्‍टेशन पर प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन में पुरानी पेंशन बहाली व जीडीसी में सिर्फ एक विभाग एक पद की विज्ञप्ति जारी करने के साथ अन्य विभागों के पदो की न निकलने एवं अन्य लंबित मांगों को लेकर आज दिनांक 29.03.2023 को गाडी संख्या 22475 हिसार कोयम्बटूर समय 19.15 पर बीकानेर मे प्रदर्शन किया गया । उक्‍त प्रदर्शन में आज पुरानी पेंशन की बात पर अर्थव्यवस्था का रोना रोया जा रहा है , एक ओर नेताओं को मनमानी पेंशन दी जा रही है, कर्मचारियों के नाम पर हमें खाली खजाना दिखाया जा रहा है ! अब ये सब चलने वाला नही है ! सच्चाई ये है कि ये सरकार वोट की चोट से डरती है , हमे तय करना है पेंशन हमारा अधिकार है , या जो हमारे वोट से जीत कर आते केवल उन्ही का अधिकार है। उक्‍त प्रदर्शन में बीकानेर मंडल मंत्री प्रमोद यादव जी ब्रांच सैकटरी लालगढ, गणेश वशिष्ठ जी ने अपने विचार व्यक्त किये समय रहते स्थानीय रेल प्रशासन ने कर्मचारियों की मांगों पर संज्ञान नही लिया तो आने वाले समय रेल कर्मचारियों द्वारा बड़ा प्रदर्शन किया जायेगी।

उक्त प्रदर्शन में कॉम राजेन्द्र खत्री , कॉम संजीव मालिक , कॉम पवन बीकानेरी, कॉम आसु सोलंकी,बजरंग लाल ,शिवानंद ,सतबीर ,मनोज मारू, दिन दयाल निरंजन ,महावीर ,सतबीर ,सोनू कुमार,संजय राय, जयप्रकाश,नवीन कुमार,हरिदत्त मिश्रा,विजय पाल, देवेंद्र सिंह,शत्रुघ्न पारीक, देवी सिंह,मनोहर पुरोहित,बजरंग जी,शौरभकान्त शर्मा,सहित अन्य कर्मचारियो ने भाग लिया।

Author