










बीकानेर,इनसो राजस्थान के प्रदेश उपाध्यक्ष बालकृष्ण नैन के नेतृत्व में उनके साथ छात्र नेताओं ने मुख्यमंत्री से मिलकर शहीद ए आजम भगत सिंह का स्टेचू और नाल हवाई अड्डे का नाम शहीद भगत सिंह के नाम रखने के लिए ज्ञापन दिया तथा इसको देखते हुए युवा इनसो के कार्यकर्ताओं ने अपनी गतिविधियों को बढ़ाने के लिए 1लाख लोगों से मिलकर भगत सिंह के नाम एक हस्ताक्षर अभियान चलाएगी और तथा उसके बाद भारत के केंद्रीय मंत्री नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य संध्या से मिलकर नाल हवाई अड्डे का नाम शहीदे आजम भगत सिंह के नाम रखने का काम करेगी पिछले दिनों 23 मार्च शहीदी दिवस के मौके पर इन सभी युवाओं साजन ने एक संकल्प लेने का काम किया था इस मौके पर राजकीय डूंगर महाविद्यालय बीकानेर के छात्र नेता रौनक चौधरी देवराज भादू अमित अमित चौधरी सुनील चौधरी हिमांशु मारू अनुराग चौधरी मोहित जाखड़ विजयपाल डेलू नवरत्न मारू स्वरूप सुरेंद्र विशाल स्वामी गोविंद मयंक मुकेश अंकित मनीष व समस्त छात्र शक्ति मौजूद रही।
