
बीकानेर: शहर जिला कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष शिवशंकर हर्ष ने बताया है कि प्रदेश अध्यक्ष हेमसिंह शेखावत के निर्देशानुसार बीकानेर के जस्सूसरगेट स्थित पेट्रोल पम्प के सामने सेवादल के साथियों ने आमजन से हस्ताक्षर करवाकर केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ महगाई वृद्धि पेट्रो व डीजल गैस की निरंतर मूल्य वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से मदन मेघवाल, कांग्रेस सेवादल के वरिष्ठ नेता नरसिंह दास व्यास ,शेख नजाकत अली आमजन से हस्ताक्षर करवाकर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया सेवादल के साथी देवानन्द चावरिया,एजाज पठान, देवेंद्र चौहान,योगेंद्र आचार्य, धनसुख आचार्य, ताराचंद जयपाल, परमाराम सुथार, हनुमान व्यास, वासुदेव गहलोत, ओम मेघवाल, संजय गीला, मनोनीत पार्षद मनोज किराडू,नितिन वत्सस, सलीम भियानी, महिलाओं में सुजाता बजाज , मुमताज शेख,सीता देवी, शबनम कादरी, मुमताज बानो, हँसराज बिश्नोई, शिव शंकर हर्ष ने हस्ताक्षर करवाकर प्रदर्शन किया ।