Trending Now












बीकानेर| शास्त्री नगर स्थित आर. एल. जी फाउंडेशन कार्यालय में बाघ सखा टी.शर्ट पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया| इस प्रतियोगिता में 100 से अधिक प्रतिभागी सम्मिलित हुए| संस्थान की अध्यक्ष डॉ. अर्पिता गुप्ता ने बताया की वन व वन्य जीवो की सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश टाइगर फाउंडेशन सोसाइटी द्वारा यह प्रतियोगिता पूरे भारतवर्ष में आयोजित की जा रही है, इसी क्रम में पिछले माह बीकानेर शहर में भी यह प्रतियोगिता आयोजित की गई | जिसमे सभी आयु वर्ग के युवक-युवतियों ने उत्साह के साथ अपनी कला का प्रदर्शन किया| प्रतियोगिता के विजेता डॉ. रामचंद्र स्वामी रहे | राजेंद्र नाथ व वीना चौधरी द्वितीय स्थान, नेहा सिंघल व अंजलि स्वामी तृतीय स्थान पर रहे| अक्षिता जैन, अनन्या सोनी, प्रेरणा लूनिया, रितिका गहलोत, प्रियंका, अमित डांगी को सांत्वना पुरस्कार दिया गया| कार्यक्रम के अतिथि डॉ. राकेश रावत,सुरेंद्र जोशी,विनय हर्ष, राजेश गुप्ता, सौरभ बंसल ने विजेताओं को पुरस्कृत किया| साथ सभी प्रतिभागियों को भी सर्टिफिकेट दिए गए|मुकेश सांचीहर व भावना गहलोत ने प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका निभाई|डॉ .अर्पिता गुप्ता ने बताया इस अवसर पर संस्थान द्वारा 8 वर्ष की बेटी सौम्या सोनी को नेत्रदान का संकल्प लेने के लिए सम्मानित किया गया|का र्यक्रम को सफल बनाने में हसन खान, अमन अग्रवाल, भवानी सिंह, नितिन सेवक, रामचंद्र चावरियां, हिमांशु शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही |

Author