Trending Now












बीकानेर। आडू शाह पीर दरगाह परिसर भवन बीकानेर में मुस्लिम सिंधी सिपाही समाज की बैठक वरिष्ठ समाजसेवी एड मुमताज़ अली भाटी एंव फरीद ख़ाँ समेजा की अध्यक्षता में हुई। आयोजक हाजी मो. शरीफ समेजा एंव मेराज खान भाटी ने बताया कि आज की विशेष बैठक समाज की सामाजिक एंव राजनीतिक स्तर को बढ़ाने एंव सामाजिक चेतना लाने बाबत हुई, जिसमे समाज के महानुभावों ने समाज की एकजुटता हेतु अपने अपने विचार रखे, आज की बैठक में शिक्षा एंव अन्य क्षेत्रों के प्रतिभावानों को समय समय पर समानित करने एंव आगामी इस कोविड काल के बाद एक विशाल सम्मेलन करने की रूपरेखा पर चर्चा हुई। साथ ही कई वक्ताओं ने जिले में मुस्लिम समुदाय में सबसे बड़े समाज के मतदाता होने के बाद भी राजनीतिक स्तर पर पिछड़ापन है जिस पर ध्यान देने की आवश्यकता है। ताकि आने वाले समाज की राजनीतिक भागीदारी हो सके। बीकानेर लोकसभा क्षेत्र के पौने तीन लाख मुस्लिम मतदाताओं में मुस्लिम सिंधी सिपाही समाज के लगभग पौने दो लाख मतदाता निवास करते है फिर भी यह समाज सत्ता में भागीदारी से महरूम है। बैठक में समाज के समाजसेवी ईकबाल हुसैन समेजा, रोडवेज नेता महबूब पडि़हार, हाजी समसुदीन भुटटो, पूर्व सरपंच सलीम कल्लर, मैनुदीन कोहरी, पूर्व पार्षद शहाबुदीन भुटटो, पार्षद अब्दुल सत्तार कोहरी, फिऱोज भाटी, मो. अकरम संम्मा, एड असद रजा भाटी, एड मोहमद असलम, एड मेहन्दी हसन संम्मा, अब्दुल रहमान पंवार, महबूब घल्लू, कालू खां ठेकेदार, इदरीश जोईया, नीरज समेजा, सलीम तंवर, यूसुफ कोहरी, बाबर कोहरी, फारूक समेजा, भानू खां भाटी, सिराजुद्दीन पडि़हार, कप्तान खां पडि़हार, आदिल जोईया, यूनुस पठान, आसिफ कोहरी, रोशन जोईया, समीर भाटी, अलिफ पडि़हार, कालू खां पंवार, जुनैद भाटी, अजरुदीन कोहरी, नजर तंवर, जाकिर खालत आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे। बैठक का संचालन कुंवर नियाज मुहम्मद पडि़हार ने किया

Author