
बीकानेर अन्तर्राष्ट्रीय पुष्करणा ब्राह्मण समाज के *ग्रुप संचालक श्री नरेन्द्र पुत्र श्रीप्रकाश बोड़ा, बीकानेर संभाग अध्यक्ष शास्त्री प्रभु जोशी* बीकानेर उप प्रभारी उत्तम व्यास, बीकानेर प्रभारी महिला श्रीमति संजू देराश्री, बीकानेर,मनोज कुमार देराश्री, सन्तोष पुरोहित, चन्द्रेश पुरोहित, महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष गोपाल जी कूड़, श्री रामकिशन चान्डा, पूना से श्री किशन कुमार पुरोहित, रतलाम महिला प्रभारी श्रीमति कांता छंगाणी, तथा कुटुंब से जुड़े तमाम अन्य महानुभावों से गहन विचार विमर्श कर दिनांक 18 जून से 20 जून 2021 तक डिजिटल रोजगार/ व्यवसाय मेले का आयोजन रखा गया है। पिछले 18 महीने से वैश्विक करोना- महामारी के चलते हमने कई अपनों को खोया है जिसके कारण एसे परिवारों में रोजगार के नहीं होने के कारण भरण- पोषण की समस्या हो गई है। साथ ही इतने लम्बे समय से बन्द के कारण समाज के अपनो को अपने रोजगार/ व्यवसाय/ नौकरी आदि से भी हाथ धोना पड़ा है। अत: इन सबको पुन: रोजगार दिलाने में सहयोग करने हेतु समाज के आग्रह को देखते हूए इस रोजगार/ व्यवसाय मेले का आयोजन किया गया है। पहले तीन दिन अर्थात 18 जून से 20 जून तक, रोजगार/ व्यवसाय/ नौकरी आदि के इच्छुक महानुभावों से डिजिटल रू-ब-रू होना निश्चित किया गया है। इनकी योग्यता/ इच्छा को ध्यान में रखते हुए बाद में रोजगार/ व्यवसाय प्रदाताओं एवं इस हेतु सहायकों से भी डिजिटल मिलने का प्रावधान रखा गया है जिससे कि आपसी सामंजस्य व समन्वय स्थापित कर इस कार्य को गति दी जा सके। तथा अन्तर्राष्ट्रीय पुष्करणा ब्राह्मण समाज द्वारा प्रतिस्थापित कुटुम्ब ऐप द्वारा रोजगार/व्यवसाय/ नौकरी आदि कि व्यवस्था हेतु सहायता की जा सके। एसे रोजगार/ व्यवसाय/ नौकरी आदि के इच्छुक महानुभाद्धद्बवों को डिजीटली ऐप द्वारा एवं अन्य साधनों से भी फोर्म भिजवाए जा चुके हैं। कृपया इन्हें शीघ्र भरकर प्रेषित करवावें जिससे कि इस कार्य को गति प्रदान की जा सके। किसी भी सूचना आदि के लिए ऐप के संचालक महोदय एवं अन्य पदेन प्रभारियों/ व्यवस्थिपकों आदि से नि: संकोच सम्पर्क कर सकते हैं।नोट:–यह व्यवस्था केवल पुष्करणा ब्राह्मण समाज बन्धुओं के लिए ही है। इसमें भाग लेकर लाभांवित होने के लिए , प्रशासनिक आवश्यकता हेतु, पुष्करणा ब्राह्मण समाज ऐप का सदस्य होना अनिवार्य है। संपर्क व्हॉट्सएप से करें :- नरेंद्र पुत्र श्रीप्रकाश बोड़ा 96826 56726 , शास्त्रीजी प्रभु जोशी 7016784643