Trending Now

प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पहले के मुकाबले धीमी हो रही है। पहले प्रदेश में पहले एक दिन में 10 हजार तक कोरोना के केस सामने आ रहे थे तो वहीं अब यह संख्या एक हजार के आसपास ही है. ऐसे में सरकार ने राहत की सांस ली है और उम्मीद जताई जा रही है कि सरकार जल्द ही अनलॉक-3 की गाइडलाइन जारी कर धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति दे सकती है।अनलॉक-3 की नई संशोधित गाइडलाइन गृह विभाग ने तैयार कर ली है जिसे मुख्यमंत्री की मंजूरी का इंतजार है। माना जा रहा है कि अगले एक दो दिन में मुख्यमंत्री कैबिनेट की बैठक बुला सकते है जिसके बाद कैबिनेट और मंत्रिपरिषद के सुझाव के साथ अनलॉक-3 की गाइडलाइन को मंजूरी दी जा सकती है। नई गाइडलाइन में शर्तों के साथ धार्मिक स्थल खोले जाने की अनुमति मिल सकती है। इसके अलावा 70 प्रतिशत क्षमता के साथ प्रदेशभर में मल्टीप्लेक्स, सिनेमा घर, पार्क और दफ्तर भी खोलने की अनुमति मिल सकती है।मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दो दिन पहले वीसी के माध्यम से विभिन वर्गों के साथ जुड़े थे जिसमें उन्होंने अनलॉक से संबंधित सुझाव मांगे थे। मुख्यमंत्री गहलोत अब जल्द ही कैबिनेट और मंत्रिपरिषद की बैठक बुलाकर लॉकडाउन में छूट पर सुझाव लेंगे और नई गाइडलाइन जारी करेगें। माना जा रहा है कि बुधवार या गुरुवार को कैबिनेट बैठक बुलाई जा सकती है।नई संशोधित गाइडलाइन में सरकार प्रदेशवासियों को अब और रियायत देने जा रही है। हालांकि यह सभी रियायत कोविड प्रोटोकॉल की शर्तों के साथ दी जाएगी।पिछले ढाई महीनों से बंद धार्मिक स्थल को खोलने की तैयारी सरकार ने कर ली है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को धर्म गुरुओं के साथ हुई बैठक में भी धार्मिक स्थल खोलने के संकेत दिए थे। लिहाजा सरकार की नई संशोधित गाइडलाइन में धार्मिक स्थलों को शर्तों के साथ खोलने की तैयारी है।नई गाइडलाइन के तहत सरकार अगर मंदिर खोलने का फैसला लेती है तो धार्मिक स्थलों में एक साथ 5 से ज्यादा लोगों को पूजा अर्चना की अनुमति नहीं होगी, साथ ही धार्मिक स्थलों पर भी सरकार द्वारा जारी कोविड गाइडलाइन की पालना करनी होगी।

Author