नई दिल्ली. भारत में कोरोना की तीसरी लहर का डर जरूर बना हुआ है पर दूसरी लहर फिलहाल ठंडी पड़ती नजर आ रही है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि भारत में जहां पहले प्रतिदिन 4 लाख 10 हजार से ज्यादा तक केस पहुंच गए थे वहीं पिछले 24 घंटे में 43,071 दैनिक नये मामले दर्ज किए गए.
भारत में अब सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 4,85,350 हो गई है. सक्रिय मामले कुल मामलों का 1.59 प्रतिशत है. देश में अब तक कुल 2,96,58,078 लोग इस बीमारी को मात दे चुके हैं. यदि पिछले 24 घंटे की बात करें तो 52,299 लोगों ने कोरोना को मात दी. लगातार 52वें दिन बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या दैनिक नये मामलों की संख्या से ज्यादा हो गई है. वहीं रिकवरी रेट बढ़कर 97.09 प्रतिशत पर पहुंच गई है.
साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट पांच प्रतिशत से कम बना हुआ है, इस समय 2.44 प्रतिशत है. दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.34 प्रतिशत है जो लगातार 27वें दिन पांच प्रतिशत से कम है उधर जांच की क्षमता की बात करें तो अब तक भारत में कुल 41.82 करोड़ कोरोना जांच की जा चुकी हैं. और भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कोविड-19 टीके की 35.12 करोड़ खुराक दी जा चुकी है.