
बीकानेर। रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए बीकानेर मंडल की 02 स्पेशल रेलसेवाओं की संचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है।
रेलसेवाओं की संचालन अवधि में विस्तार (प्रारम्भिक स्टेशन से)
1. गाडी संख्या 02371, हावडा-बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 28.06.2021 से आगामी आदेश तक।
2. गाडी संख्या 02372, बीकानेर-हावडा साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 01.07.2021 से आगामी आदेश तक।
नोटः उपरोक्त रेलसेवाएं वर्तमान समय-सारणी व मार्ग अनुसार संचालित होगी।