Trending Now




बीकानेर।राजस्थान में बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकार द्वारा लॉकडाउन लगाया गया, लेकिन अब जब कोरोना को लेकर स्थितियां सामान्य होने लगी है तब धीरे-धीरे अनलॉक किया जा रहा है। राज्य सरकार अभी स्कूलों को खोलने के मूड में नहीं दिखाई दे रही है।बीकानेर दौरे पर आए राज्य के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने शनिवार को इस बारे में संकेत दिए।शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार फिलहाल स्कूलों को खोलने को लेकर अभी कोई विचार नहीं है। डोटासरा ने कहा कि हमारी प्राथमिकता बच्चों का स्वास्थ्य व उनकी सुरक्षा है। बच्चों को लेकर हम किसी भी तरह का कोई रिस्क नहीं लेना चाहते।उन्होंने कहा कि जब तक हम इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं हो जाए कि खतरा पूरी तरह टलने के बाद ही इस बारे मैं कोई निर्णय लिया जाएगा। कोरोना की तीसरी लहर को लेकर चिकित्सा विशेषज्ञ का भी मानना है कि तीसरी लहर बच्चो के लिए घातक हो सकती है। राज्य सरकार अभी कोई खतरा मोल नहीं लेना चाहती ऐसे में हम स्कूलों को खोलने को लेकर किसी तरह का कोई विचार नहीं कर रहे । डोटासरा ने कहा कि बच्चों की पढ़ाई बाधित नहीं हो इसको लेकर हमने कई नवाचार किए हैं। सरकार की ओर से ऑनलाइन एजुकेशन के माध्यम से पढ़ाई जारी रखने का प्रयास कर रही हैं।

Author