बीकानेर 1.गंगानगर में एससी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्री कैलाश मेघवाल पर हुए हमले की निष्पक्ष जांच करने,
2.जांच बदलकर गंगानगर के अलावा अन्य जिले में देने
3. बीकानेर के विभिन्न थानों का पुनः सीमांकन करने
4.रामपुरा बस्ती में नए थाना खोलने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया और चर्चा की। भाजपा का प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ सत्यप्रकाश आचार्य ने बताया कि गंगानगर में 30 जुलाई को विभिन्न जनसमस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर भाजपा नेताओं द्वारा सभा की जा रही थी उस मीटिंग में भाग लेने के लिए भाजपा एस.सी. मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष और भाजपा के पूर्व पद्रेश महामंत्री श्री कैलाश मेघवाल सभा स्थल पर जा रहे थे वहां पर उपस्थित पुलिस अधिकारियों ने उनको जानबूझकर किसानो के धरना स्थल की तरफ भेज दिया जहां पर तथाकथित किसानों के रूप में प्रदर्शन कर रहे नकली किसानों ने उनके साथ मारपीट की उनको जान से मारने के लिए पास में बह रहे गंदे नाले में फेंकने का प्रयास किया। अनुसूचित समाज के नेता को दुपट्टे से गला दबा कर जान से मारने का प्रयास किया कैलाश मेघवाल जी पर हुए हमले में शामिल हमलावरों को अति शीघ्र गिरफ्तार करने,मुकदमे की जांच गंगानगर के अलावा अन्य जिलों में करवाने की मांग की है । साथ ही पदमपुर में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष और बीकानेर संभाग प्रभारी माधो राम चौधरी, नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई, अनूपगढ़ विधायक श्रीमती संतोष बावरी, हनुमानगढ़ की महिला अध्यक्ष सहित कई जनप्रतिनिधियों के साथ मारपीट की और कपड़े फाड़ने का दुष्कृत्य किया उन सभी अपराधियों के विरुद्ध कठोर से कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की गई ।
भाजपा जिला महामंत्री मोहन सुराणा ने डी. जी. पी. लाठर साहब से बताया कि बीकानेर में फिरौती प्रकरण चरम सीमा पर है और फिरौती की मांग को लेकर आए दिन व्यापारियों पर अपराधियों द्वारा फायर किए जाते हैं इससे आमजन में भय का वातावरण बना हुआ है उस पर भी अंकुश लगाना अनिवार्य है भाजपा जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट अशोक प्रजापत ने बताया कि बीकानेर थानों का पुनर्सीमांकन की मांग की साथ ही रामपुरा बस्ती में पुलिस चौकी को अपग्रेड कर थाना बनाया जाए क्योंकि मुक्ता प्रसाद रामपुरा के आसपास घनी आबादी क्षेत्र है साथ ही इंजीनियरिंग कॉलेज और यूनिवर्सिटी का पीछे का क्षेत्र लगता है यहां अत्यधिक संख्या में छात्रावास भी है इसलिए रामपुरा बस्ती में थाना खोला जाना अत्यंत आवश्यक है। साथ ही बीकानेर की विभिन्न थानों समस्याओं को लेकर वार्ता की। डीजीपी लाठर ने भाजपा प्रतिनिधिमंडल को बताया कि कैलाश मेघवाल, नोखा विधायक बिहारी बिश्नोई, मांधोराम चौधरी पूर्व मंत्री प्रेम सिंह बाजोर सहित भाजपा नेताओं पर हुए हमले की घटना को लेकर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल काफी गंभीर है इस विषय पर कई बार उन्होंने मेरे से बात की है और इस पूरे मामले को मैं स्वंय विशेष रुप से देख रहा हूं। अपराधियों को बख्शा नही जाएगा। श्री लाठर ने भाजपा प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि कैलाश मेघवाल के मामले की जांच गंगानगर से अन्यत्र जिले से करवाई जाएगी डीजीपी के साथ बीकानेर के आई.जी. प्रफुल्ल कुमार बीकानेर एस.पी श्रीमती प्रीति चंद्रा एडिशनल एस.पी श्री शैलेंद्र इंदौलिया उपस्थित थे। ड़ी जी पी श्री लाठर ने लगभग 10 मिनट भाजपा नेताओं का इंतजार किया इसके लिए भाजपा नेताओं ने डीजी साहब का आभार जताया प्रतिनिधिमंडल में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ सत्यप्रकाश आचार्य, जिला महामंत्री मोहन सुराणा, जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट अशोक प्रजापत, रानी बाजार मंडल अध्यक्ष नरसिंह सेवग, अनुसूचित जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष सोहन चांवरिया रहे साथ।