Trending Now












बीकानेर: लाखों रुपए की कीमत की विदेशी रेसिंग साइकिल का देसी इंजीनियर के रूप में देश भर में पहचान रखने वाले बीकानेर के महफूज अली अच्छे-अच्छे इंजीनियरों को मात देते मात देते हैं देश दुनिया में चलन में रही रेसिंग साइकिल भले कोई भी उस में खराबी होने पर मैं खुद अपने औजारों की मदद से तुरंत ठीक कर देते हैं उनके पास गुजरात.महाराष्ट्र .पंजाब हरियाणा .हर राज्य से साइकिल मरम्मत के लिए आती है साइकिल के कल पुर्जों की व्यवस्था करना सबसे कठिन काम होता है जो खराब पुर्जे बदलने होते हैं उन्हें विदेश से मंगवा लेते हैं जो नहीं मिलते उन पुर्जो महफूज खुद तैयार कर देते हैं

https://youtu.be/susXhIekgbw

 

 

बीकानेर शहर के कसाई बारी में सात आठ फीट की दुकान पर औजारों से विदेशी साइकिल का रिम ठीक करने में जुटे मैं महफूज को देखकर विश्वास हीं नहीं ताकि होता कि इसके हाथ के हुनर के कदरदान देश दुनिया में हजारों साइकिलिस्ट है वे चालीस साल से साइकिल मरमत का काम कर रहे हैं बीकानेर के साइकिलस्टो की पांच दशक पहले से रेसिंग में राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान है यही वजह है कि साधारण भारतीय साइक्लो की मरम्मत का काम करते-करते महफूज रेसिंग साइकिलओं का कुशल इंजीनियर बन गए हैं राजस्थान और महाराष्ट्र के साइकलिंग एसोसिएशन अपने आवेदन में बतौर मैकेनिक और मैनेजर के रूप में बुलाती है ऑल इंडिया साइकिल रेसिंग साइकिल फेडरेशन ऑफ इंडिया के आयोजन में भी शामिल हुए हैं।

Author