Trending Now












बीकानेर। बीकानेर के रहने वाले एक शख्स ने अपने जुनून के चलते ही अपने घर को ही किसी म्यूजियम से कम नही रखा। बीकानेर के भारत भूषण बैंक से रिटायर्ड हुए। लेकिन बचपन से ही भूषण को कुछ अलग करने का शोक था। इसी शोक के चलते भूषण कई सालों पहले देश की प्राचीन और अदभुत चीजो को एकत्रित करने की सोची।और उनका उस समय का यह जुनून आज उनके घर को संग्रहालय बनने तक पहुंचा दिया। भूषण के अलग अलग कलेक्शन को देख सभी ताज्जुब कर रहे है।भारत भूषण गुप्ता के पास प्राचीन ओर दुर्लभ सिक्कों का ऐसा कलेक्शन है जो मुगलकालीन सियासतक़ालीन समय से लेकर वर्तमान तक के नोट , सिक्के ओर डाक टिकिट ओर स्टाम्प का कलेक्शन हैं देश पुराने नोट को देख आप भी चकित रह जाएँगे । वही देश का पहला डाक टिकिट जिसमें स्वतंत्र भारत का पहला डाक टिकिट हो या नेहरू , गांधी ओर स्वतंत्र सेनानियों के दौर के डाक टिकिट उपलब्ध है पचास साल से अधिक समय से संग्रहण कर रहे गुप्ता के पास देश की आठ बार बदली गयी मुद्रा मोजूद हैं वही गांधी से जुड़ा नोटो का यूनिक कलेक्शन भी हैं वही सियासतकाल के 1745 के समय के राजा महाराजाओं के समय के स्टाम्प भी है
भारत भूषण गुप्ता ने इस शोक को अभी तक बरकरार रखा हुआ है ।

https://youtu.be/_I55Xi8hoG8

 

गुप्ता ने देश में अब तक जितने भी बैक में इस्तेमाल हुए बैंक के चेक को भी एकत्रित किया हुआ है। स्वतंत्र भारत से पहले भारत का पहला सरकारी बैंक की स्थापना हुई उसके बाद यही बैंक एसबीआई बनी ।उस वक्त का सबसे बड़ा बैंक का चेक भी इस संग्रहण में आपको नज़र आ जाएगा । वर्तमान में उनके पास 150 बैंकों के अलग अलग तरह के 400 चैक हैं सबसे पुराना 1907 का बीकानेर स्टेट का चैक है इसका साइज 21× 16 cm है जो बैंक बंद हो चुकी हैं सबसे पुराना 1997 मे जारी बाबकार्ड लिमिटेड द्रारा जारी कार्ड है जो भारत एवं नेपाल दोनो देशो मे वेलिड था । लगभभ 40 बैंकों के 150 ATM CARD भी हैं

Author