बीकानेर, पिछ्ले दिनों नाल थाना क्षेत्र में स्थित एक खेत मिले बम को आज सेना की मदद से नष्ट करवाया गया। नाल थानाधिकारी विक्रम सिंह चारण ने बताया कि इस दौरान सेना की टीम व नाल पुलिस टीम मौके पर मौजूद रही। उन्होंने बताया कि इस बम को खेत में नष्ट करवाया गया। इससे पहले कोई अनहोनी न हो इसलिए उस खेत के आस-पास बनी ढाणियों में रहे लोगों बाहर निकाला तथा पशुओं को भी एक किलोमीटर दूर ले जाया गया। बम नष्ट किये जाने के दौरान तेज धमाका हुआ।
https://youtu.be/s0zKmCqsr0s
थानाधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि यह तोपखाने में काम आने वाला बम था। काफी भारी विस्फोटक से भरा हुआ था। अगर किसी की गलती से ये फूट जाता तो बड़ा नुकसान हो सकता था। इसीलिए आसपास के इलाके को खाली करवाया गया। पुलिस ने आसपास की ढाणियों में रह रहे लोगों को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया तथा पशुओं को मौके से दूर ले जाया गया ताकि किसी प्रकार का जान माल का नुकसान न हो।