Trending Now












कोरोना के डेल्टा वैरिएंट पर अलर्ट जारी, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 8 राज्यों को लिखा पत्र देश में तेजी से फैल रहे कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट के मामले पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 8 राज्यों को चिट्ठी लिखी है. पत्र के जरिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने डेल्टा वैरिएंट के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई है. पत्र में कहा गया है कि राज्य जांच और जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए सैंपल भेजें. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से उन राज्यों को चिट्ठी लिखी गई है जहां वेरिएंट के सबसे अधिक मामले सामने आ रहे हैं. राज्यों को आगे की जांच और जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए INSACOG के तहत राज्यों के प्रयोगशालाओं में पर्याप्त संख्या में पॉजिटिव सैंपल्स भेजने के लिए कहा गया है. प्रभावित राज्यों को कहा गया है कि उनके जिन-जिन जिलों में डेल्टा प्लस वैरिएंट के मामले सामने आए हैं वहां पर तत्काल प्रभाव से कंटेनमेंट जोन बनाए जाएं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जिन 8 राज्यों को चिट्ठी लिखी गई है उसमें राजस्थान, कर्नाटक, पंजाब, झारखंड, हरियाणा, गुजरात, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु शामिल हैं. TAGSCORONA DELTA PLUS VARIANT UNION MINISTRY OF HEALTH MINISTRY OF HEALTH DELTA VARIANT कोरोना डेल्टा प्लस वैरिएंट केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय स्वास्थ्य मंत्रालय डेल्टा वैरिएंट

Author