Trending Now












बीकानेर,प्रार्थी फिरोज खान ने दर्ज करवाया की मेरे पिता मोहम्मद सदीक रंग पेन्ट का कार्य वर्तमान में राजकीय विद्यालय, गांव खारी में ठेकेदार वसीम के अधीन कर रहे थे | दिनांक 18.02.2023 को मेरे पिता अपने काम पर गये व वसीम से मेरे पिता ने अपनी मजदूरी के पिछले बकाया रूपये मांगे । जिस पर वसीम ने शराब के नशे में मेरे पिता से गाली गलौच की व हाथा पाई की। तब मेरे पिता काम से घर आ गया। दोपहर में लगभग 1.30 2 बजे वसीम हमारे घर आया और गाली गलौच की व मेरे पिता को घर पर धमका कर चला गया जिसके बाद लगभग 2 बजे के आस-पास मेरे पिता के मोबाईल पर फोन आया कि पाबूवारी चौक में आकर अपने रूपये ले जा तब मेरे पिता अपने घर के पास ही पाबूवारी के चौक में गये वहां पर वसीम ने मेरे पिता पर अचानक घातक हथियार से जान लेवा हमला कर दिया। जिससे मेरे पिता के सिर में चोट आई व अचैत अवस्था में गिर गये जिसे ईलाज हेतू पीबीएम लेकर गये इस रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर तफतीश अशोक अदलान सउनि के जिम्मे की गई।

टीम व कार्यवाही :- प्रकरण की घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बीकानेर तेजस्विनी गौतम IPS व हरि शंकर IPS अति. पुलिस अधीक्षक शहर बीकानेर के निर्देशन तथा वृताधिकारी वृत शहर दीपचंद आरपीएस के सुपरविजन मे तथा अशोक अदलान सउनि के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया व टीम ने हत्या के प्रयास के आरोपी वसीम पुत्र असरफ अली जाति मुस्लमान खलीफा नाई उम्र 35 साल निवासी बाबा रामदेव मन्दिर के पास पाबु बारी के अन्दर पुलिस थाना नयाशहर जिला बीकानेर को दस्तयाब कर पूछताछ की व वारदात कारित करने वाले आरोपी वसीम को गिरफ्तार किया गया व अनुसंधान जारी है ।

कार्यवाही करने वाली टीम. 1. अशोक अदलान सउनि

2. रामकिशन कानि 2085 3. लालाराम कानि 2028

Author