बीकानेर: राज्य में कोरोना की दूसरी लहर के कारण बंद किए गए स्कूलों में 15 जुलाई से नौवीं से बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को बुलाने पर विचार हो रहा है। मंत्रिमंडल की बुधवार को होने वाली बैठक में इस संबंध में फैसला हो सकता है। सूत्रों की माने तो शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों के सात मंथन कर स्कूल खोलने की तैयारी कर रहा है। अब तक हुए विचार के अनुसार पहले चरण में नौवीं से बारहवीं तक कक्षाएं शुरू होगी। इनमें से नौवीं दसवीं और बारहवीं कक्षा में विद्यार्थी पिछली कक्षाओं से प्रमोट होकर आ गए हैं। लेकिन 10वीं बोर्ड का परिणाम जारी नहीं हुआ है हालांकि 11वीं के विद्यार्थियों की पढ़ाई शिक्षा विभाग ने स्थाई रूप से शुरू कर दी है। उनकी कक्षाओं भी चलाई जाएगी बाद में परिणाम दिया जाएगा। गौरतलब है कि राज्य में अप्रैल की शुरुआत में सभी स्कूल बंद कर दिए गए थे। इसके बाद ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित हो गए। इसके बाद 7 जून से सभी सरकारी स्कूल खोल दिए गए लेकिन फिलहाल केवल शिक्षक उपस्थित हो रहे हैं। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरव स्वामी का कहना है। स्कूल खोलने का सरकार स्तर का मामला है निर्देश मिलने पर तैयारी शुरू करेंगे। सरकार की ओर से आदेश मिलते ही गाइडलाइन बनेगी जहां बच्चे कम है वहां 100 फ़ीसदी और जहां बच्चे अधिक है वहां 50 50 फ़ीसदी क्षमता के साथ बच्चों को बुलाएंगे बच्चों को आने की बाध्यता नहीं होगी ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेगी अभिभावकों की की सहमति के बाद ही बच्चे स्कूल आ सकेंगे। बच्चे पानी की बोतल घर से ही लाएंगे स्कूल में साबुन सैनिटाइजर आदि की व्यवस्थाएं कराएंगे बच्चों को उचित दूरी के साथ बैठाया जाएगा स्माइल प्रोग्राम जारी रहेगा ताकि बच्चे घर से ही पढ़ाई कर सकें। वहीं शिक्षाविद का कहना है कोरोना संक्रमण कमजोर हुआ है बच्चे लंबे समय से घर पर ही पढ़ाई कर रहे हैं स्कूल खोलना बच्चों के मानसिक विकास के लिए उचित है। सरकार को व्यवस्था पुख्ता करनी होगी स्कूल खुलेंगे तो ग्रामीण बच्चों को भी राहत मिलेगी जो ऑनलाइन पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं संक्रमण से बचाव के सभी उपाय कर सतत मॉनिटरिंग रखनी होगी।
Trending Now
- डॉ.टैस्सीटोरी की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय ओळू समारोह 22 व 23 को
- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बजरंग धोरा धाम में भक्तो ने किया दीपोत्सव
- 50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार
- सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सोनी से की मुलाकात
- विधायक सारस्वत ने सरदारशहर में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना
- रेसटा की जिला कार्यकारिणी में सीताराम डूडी जिलाध्यक्ष व पवन शर्मा दूसरी बार निर्वाचित हुए जिला महामंत्री
- मिशन सरहद संवाद जिला कलेक्टर ने खाजूवाला के 14 बीडी और 20 बीडी में ग्रामीणों से किया संवाद
- लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में दीपावली 1 नवंबर को मनाई जाएगी
- प्रमुख पंडि़तों व बुद्धिजीवियों की बैठक,एक नवम्बर को ही दीपावली मनाने पर सर्वसम्मति फैसला
- महावीर इंटरनेशनल वीरा कांफ्रेंस अमुधा दुबई में
- लावारिस हालात में मिला पीबीएम में कराया युवक को भर्ती
- गृह राज्य मंत्री बेढम से मिले विधायक,रोजगार मेले की दी जानकारी
- संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा,बीकानेर के पद पर गोविंद माली ने किया पदभार ग्रहण,रेसटा ने किया बहुमान
- सामूहिक रूप से एक परिवार ने जहर खायां,तीन सदस्यों की हुई मौत,वहीं एक का गंभीर हालत में चल रहा है ईलाज
- 68वीं राजस्थान राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में जीते 6 पदक