Trending Now

बीकानेर,राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव के तीसरे दिन गुरुवार को राज्य स्तरीय अन्त्योदय कल्याण समारोह का आयोजन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में भरतपुर में हुआ। रवींद्र रंगमंच पर इसका सीधा प्रसारण किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम में बीकानेर (पश्चिम) विधायक  जेठानंद व्यास, जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि मुख्य अतिथि रहे।
बीकानेर (पश्चिम) विधायक ने कहा कि राज्य सरकार अंतिम छोर पर बैठे निर्धन और वंचित व्यक्ति के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्तियों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए अन्त्योदय कल्याण समारोह का आयोजन किया गया है। इस सभी के सर्वांगीण विकास से प्रदेश का विकास संभव होना निश्चित है। इस दौरान विधायक व्यास ने 15 परिवारों को स्वामित्व कार्ड योजना के तहत लाभान्वितों को पट्टे सौंपे।
इसी श्रृंखला में श्रम विभाग की निर्माण श्रमिक शिक्षा एवं कौशल विकास योजना, प्रसूति सहायता योजना, दुर्घटना में घायल या मृत्यु की दशा में सहायता एवं अन्य योजनाओं के तहत जिले के 721 लाभार्थियों को 1.18 करोड़ रुपए की सहायता राशि खातों में हस्तांतरित की गई। साथ ही 21 दिव्यांगजनों को पावर ड्रिवन व्हील चेयर एवं असिस्टिव डिवाइस का लाभ दिया गया।

विभिन्न योजनाओं के दिशा-निर्देश जारी
इसी प्रकार पं. दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त ग्राम योजना,दादू दयाल घुमंतू सशक्तिकरण योजना, दिव्यांगजनों हेतु समान अवसर नीति का विमोचन, एमएलए लैड योजना के तहत विधायक जन सुनवाई केंद्र, पी.एम. सूर्यघर मुफ्त बिजली में 150 यूनिट मुफ्त बिजली, मां योजना के तहत न्यू पैकेज एवं मा नेत्र वाउचर योजना तथा गुरू गोलवलकर आशान्वित ब्लॉक विकास योजना के दिशा-निर्देश जारी किए गए। कार्यक्रम में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहनलाल, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) रमेश देव, जिला परिषद एसीईओ ऋतुराज महला, संयुक्त श्रम आयुक्त प्रदीप कुमार, सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता विभाग संयुक्त निदेशक एलडी पवार, संयुक्त निदेशक कृषि कैलाश चौधरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Author