नोखा ।नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई आरयूआईडीपी के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर श्री अनुराग शर्मा से मिलकर नोखा नगरपालिका क्षेत्र में नहरी जल आपूर्ति व सीवरेज की समस्याओ को दूर करने हेतु प्रस्तावित परियोजना के रिवाइज प्रपोजल पर चर्चा की ।
विधायक बिश्नोई ने बताया कि आरयूआईडीपी के चतुर्थ पेज में 42 नगर पालिका क्षेत्र में नोखा नगर पालिका शामिल थी जिसमे नोखा नगरपालिका में 99 करोड नहरी पानी है एवं 55 करोड़ सीवरेज सिस्टम दुरुस्त करने हेतू कुल 154 करोड़ की परियोजना प्रस्तावित थी । नगर पालिका द्वारा भूमि संबंधी दस्तावेज पूरे करने में देरी के चलते प्रथम फेज में नोखा नगरपालिका क्षेत्र को शामिल नही किया गया । विधानसभा में कई बार मुद्दा उठाने पर डीएलबी की लगातार मोनिटरिंग पर नगरपालिका द्वारा भूमि संबंधी दस्तावेज पूरे किये गये ।
चूंकि अब नोखा में 699 करोड़ रुपये की नहरी पेयजल परियोजना की प्रशासनिक एवं वितीय स्वीकृति मिल चुकी है । इसलिए आरयूआईडीपी के इस प्रोजेक्ट को रिवाइज किया गया है । पहले इस प्रोजेक्ट में देशनोक से नोखा तक नहरी पानी लाना शामिल था । अब इसको नहरी पेयजल में शामिल कर लिया गया है । इसलिए आरयूआईडीपी के चतुर्थ फेज में नोखा नगरपालिका में नहरी जल आपुर्ति एवं सीवरेज सिस्टम दुरुस्त करने हेतू प्रस्तावित परियोजना रिवाइज की गई है अब रिवाइज परियोजना में नहरी जल आपूर्ति हेतु 56.57 करोड़ व सीवरेज सिस्टम दुरुस्त करने हेतू 70.18 करोड़ कुल 126.75 करोड़ रुपये लागत प्रस्तावित की गई है । इस परियोजना में घर-घर जल आपूर्ति व दो एसटीपी चरकड़ा व माडिया एवं एक एसपीएस प्रस्तावित है ।
*19 जुलाई को होगी सीएलसी की बैठक*
विधायक बिश्नोई ने कहा कि अगस्त 2018 में सीएलसी की बैठक में नोखा नगरपालिका क्षेत्र में नहरी जल आपूर्ति व सीवरेज की समस्याओ को दूर करने हेतु प्रस्तावित परियोजना अप्रूव हुई थी । लेकिन अब परियोजना रिवाइज होने के कारण दुबारा सीएलसी की बैठक करके अप्रूवल ली जाएगी ।
सीएलसी बैठक के बाद यह प्रपोजल एडीबी के पास स्वीकृत होने के लिए भेजी जाएगी और वहां से स्वीकृति के पश्चात टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी ।