
बीकानेर। तहसील के गांव जैसलसर में शराब के नशे में अपने ही घर मे उत्पात मचाते हुए अपने पिता से मारपीट पर उतारू होने वाले पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी वेदपाल ने बताया कि जैसलसर में झगड़ा होने पर पुलिस टीम भेजी गई। ओर उत्पात मचाते हुए रतननाथ को पकड़ कर थाने लाया गया। रतननाथ के पिता सहिनाथ ने शिकायत दी थी। थाने लाकर हेडकांस्टेबल सुरेश कुमार ने आरोपी से समझाइश की। लेकिन आरोपी शांत नही हुवा तो उसे शांति भंग के आरोप में धारा 151 में गिरफ्तार कर लिया गया।