Trending Now












बीकानेर,जूनोसिस दिवस के अवसर पर पशु जैव चिकित्सकीय अपशिष्ट निस्तारण एवं तकनीकी केंद्र द्वारा राजकीय महारानी सुदर्शना कन्या विद्यालय में छात्राओं हेतु संक्रामक बीमारियों से बचाव हेतु जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। केन्द्र की प्रभारी डॉ. दीपिका धूड़िया ने बताया कि जूनोसिस ऐसे रोग है जो जानवरों से मनुष्यों में या मनुष्यों से जानवरों में संक्रमित हो सकते है जिनसे बचाव हेतु विशेष सावधानी एवं सतर्कता बरतना आवश्यक है। डॉ. दीपिका ने बताया कि पशुओं में विभिन्न रोगों से बचाव हेतु नियमित टीकाकरण करवाया जाना जरूरी है। उन्होने छात्राओं को दूसरों को भी संक्रामक रोगों से बचाव के प्रति जागरूक करने के लिए प्रेरित किया। शिविर में डॉ. देवेंद्र चौधरी ने विभिन्न प्रकार के टीकाकरण के बारे में अवगत करवाया। शिविर के दौरान डॉ. रणवीर गोदारा, डॉ. जयंत स्वामी, राजकीय महारानी सुदर्शना कन्या महाविद्यालय, बीकानेर की प्रधानाचार्य शारदा पहाड़ीया व अन्य शिक्षणगण उपस्थित रहे।

Author