
बीकानेर,स्वच्छ हाथ स्वस्थ बीकाणा अभियान का शुभारंभ बुधवार को महारानी कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय से किया जाएगा। जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि के निर्देश पर बीकानेर जिले में हैंड वॉश तकनीक को लेकर यह विशेष नवाचार किया जा रहा है। उद्घाटन के बाद आगामी शनिवार 8 अगस्त को जिले के प्रत्येक राजकीय विद्यालय में नो बैग डे के दिन एक साथ एक दिवसीय महा अभियान चलाया जाएगा जिसमें ‘सुमन के’ तकनीक के आधार पर बच्चों को हाथ धुलाई की तकनीक का प्रदर्शन किया जाएगा और इसके महत्व से अवगत कराया जाएगा। नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष ने बताया कि प्रत्येक विद्यालय में आयोजन को लेकर समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग के आईईसी अनुभाग द्वारा डिजाइन किए गए हैंडवॉश तथा स्वच्छता संबंधी स्टीकर व पोस्टर का विमोचन भी किया जाएगा जिन्हें सभी विद्यालयों में चस्पा करवाया जाएगा। डायरिया के प्रबंधन में शामिल ओआरएस घोल और जिंक की गोली की जानकारी बच्चों को दी जाएगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पुखराज साध ने बताया कि जिला स्वास्थ्य समिति की गत बैठक में जिला कलेक्टर द्वारा हैंडवॉश को लेकर स्कूली बच्चों में जिला स्तरीय महा अभियान चलाने के निर्देश दिए गए थे जिसकी पालना में ‘स्वच्छ हाथ स्वस्थ बीकाणा’ जिला स्तरीय नवाचार का आयोजन किया जा रहा है। उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ योगेंद्र तनेजा ने जानकारी दी कि भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा संचालित स्टॉप डायरिया अभियान के अंतर्गत 1 जुलाई से 15 अगस्त तक दस्त नियंत्रण एवं हाथ धुलाई जैसे स्वच्छता विषयों पर जागरूकता अभियान जारी है। इसी के अंतर्गत यह जिला स्तरीय नवाचार किया जा रहा है। राजकीय महारानी विद्यालय में आयोज्य उद्घाटन कार्यक्रम में सभी बालिकाओं का हीमोग्लोबिन जांच व आयरन फोलिक एसिड गोली का वितरण भी किया जाएगा।