
बीकानेर,जिंदगी प्यार का गीत है 10 अगस्त को सुर गंगा म्यूजिकल ग्रुप बीकानेर द्वारा महान पार्श्व गायक किशोर कुमार की स्मृति व फिल्म निर्माता निर्देशक सावन कुमार टॉक की जयंती जन्मदिन व संगीतकार उषा खन्ना की लंबी उम्र की कामना करते हुए जिंदगी प्यार का गीत है कार्यक्रम 10 अगस्त रविवार को महाराजा नरेंद्र सिंह ऑडिटोरियम होटल लालजी के सामने शाम 5 बजे आयोजित किया जाएगा संस्था के अध्यक्ष एम रफीक कादरी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एन डी रंगा अध्यक्ष सखा संगम अध्यक्षता मोहम्मद सदीक चौहान एम आर मुगल करेंगे कार्यक्रम में संस्था के सदस्य किशोर कुमार व सावन कुमार टॉक व संगीतकार उषा खन्ना की फिल्मों के गीत प्रस्तुत करेंगे संचालन एम रफीक कादरी करेंगे