बीकानेर.आगरा ही नहीं कई अन्य शहरों की प्रतिभाओं को भी मुकाम तक पहुंचाने के लिए रुद्रा एंटरटेनमेंट एंड इवेंट कंपनी ने मिस्टर एंड मिसेज ताजा आइकन ऑफ आगरा 2021 का शुभारंभ किया, आपको बता दें कि रुद्रा एंटरटेनमेंट एंड इवेंट कंपनी ने एक मॉडलिंग डांसिंग और सिंगिंग शो का शुभारंभ किया जिसमें आगरा ही नहीं बल्कि अन्य शहर से आए प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम आयोजक आशीष लवानिया व मिसेज प्रतिभा लवानिया ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि आगरा ही नहीं बल्कि शहर के छोटे-छोटे हिस्सों में कुछ ऐसी प्रतिभाएं जिन को सामने आने की जरूरत है, हमारी इवेंट कंपनी द्वारा उन प्रतिभाओं का ऑडिशन लिया जा रहा है और जो प्रतिभागी इस में सफल होंगे उनको एक अच्छा मुकाम हासिल होगा। आगरा ही नहीं बल्कि अलग-अलग शहरों से आए हुए कई प्रतिभागियों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया.. इस पूरे कार्यक्रम का आगाज़ आगरा की जीवनी मंडी स्थित देसी कैफे में हुआ जहां लोगों ने अपनी प्रतिभाओं का जलवा बिखेरा, सीनियर कैटेगिरी से लेकर छोटे प्यारे बच्चों तक सबने अपनी धमाकेदार प्रस्तुति दीं।
इस पूरे कार्यक्रम में कार्यक्रम के निदेशक आशीष लवानिया व प्रतिभा लवानिया बताना था कि प्रोग्राम की तैयारी काफ़ी दिनों से की जा रही थी और ये शो आगरा के सुपर हिट शोज में गिना जाएगा।जो प्रतिभागी इस ऑडिशन में सिलेक्ट हो जाएंगे वह अगले राउंड के लिए निरंतर तैयारी करते रहें।आगरा ही नहीं बल्कि हर शहर से आए हुए प्रतिभागी को एक अच्छा मुकाम हासिल हो इसी करण रुद्रा इवेंट एंड एंटरटेनमेंट कंपनी द्वारा इस शो का आयोजन किया गया है। इस पूरे कार्यक्रम को संचालित करने में आगरा के प्रसिद्ध आमिर दीवाना और उनके बॉलीवुड स्टूडियो की पूरी टीम ने बहुत मेहनत की। शो की कोरियोग्राफी कपिल पंजाबी करेंगे कार्यक्रम के जज के रूप में कंचन पगवानी, मिस्टर अफाम अफजल, अमर करदम, अजय सिंह, सचिन शुभ शर्मा एवं सुनील चौधरी ने शो जजमेंट किया मै प्रमुख भूमिका निभायी। कार्यक्रम की शुरुआत श्री , जीनत ज़ीशान जी, प्रदीप मित्तल जी, नितिन मित्तल जी, अनूप सिकरवार जी, मनीष कुमार जी, मोहम्मद ज़ीशान एवं वाणी द्वारा दीप प्रजवाल्लित करके की गयी।
कार्यक्रम में टोनी ओबरॉय, ऋचा मिश्रा, अजय शर्मा, मोहित शर्मा, हिमांशु अग्रवाल अनुराग सिंह, अतुल सामी, रोहित कुमार, गगन गौतम, आशीष गर्ग, मोहित, पंकज, आशु, अमित सिंह, अमित राजोरा, रवि, शूटर आदि ने व्यवस्था संभाली।
संचालन नीरज नयन त्रिपाठी व अनुराग सिंह द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम मे विनोद जी, स्पर्श जी, शिवम सिंह जी एवं शिव प्रताप जी, निक्की मेकअप स्टूडियो से शोभा मीना व दिशिका मीना जी, मोहिनी जी, राजकुमार वर्मा जी, अनिता गौतम जी, आयना सोलंकी, अभिषेक जैन, फ़हीम, निर्भय शर्मा, कीर्ति, मान्या चतुर्वेदी, संदीप परमार जी, शिखा अरोरा जी, अनूप कुमार जी, गौरव शर्मा, योगेश वर्मा, चेतन मंगल, ललित वर्मा, संदीप धाकड़, मोहित गोला, सचिन पचौरी, अर्पित गोयल, प्रीति सहाय का विशेष सहयोग रहा।