Trending Now




नागौर। नागौर जिले के गांव मुगदड़ा में सोमवार देर रात एक युवक घर से लापता हो गया। उसके मोबाइल और चप्पल मंगलवार को गांव के तालाब किनारे मिले। गोताखोरों ने तालाब में युवक की तलाश शुरू की। अजमेर से आई स्ष्ठक्रस्न टीम ने बुधवार सुबह शव को तालाब से बाहर निकाल लिया है। मृतक 5 बहनों का इकलौता भाई था। उसकी पिछले साल ही शादी हुई थी। पिता सरकारी टीचर हैं। 3 दिन पहले ही पटवारी भर्ती का एग्जाम देकर आया था और तब से ही परेशान चल रहा था। मेड़ता पुलिस ने बताया कि मंगलवार सुबह सूचना मिली थी कि मनीष पुत्र रामदेव खुडख़ुडिय़ा (24) निवासी मुगदड़ा रात ढाई बजे से घर से लापता है। मनीष की मोबाइल लोकेशन चेक की गई तो गांव के ही तालाब किनारे मिली। इस पर पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। तालाब किनारे मनीष का मोबाइल और चप्पल मिले। अंदेशा हुआ कि वो तालाब में डूब गया हो। मेड़ता से मीरा तैराकी संघ और नागौर से गोताखोरों की टीम बुलवाकर तालाब में तलाश की गई। जब कुछ पता नहीं चला तो देर शाम अजमेर से स्ष्ठक्रस्न टीम भी बुलाई गई। देर शाम तक युवक की खोज खबर नहीं मिलने और गोताखोरों के असफल हो जाने के बाद मौके पर पहुंचे रियांबड़ी स्ष्ठरू गौरीशंकर शर्मा ने अजमेर से स्ष्ठक्रस्न टीम को बुलाया। स्ष्ठक्रस्न टीम ने मौके पर पहुंचते ही तुरंत अपना सर्च अभियान शुरू कर दिया। रात भर चली सर्च से कोई सफलता नहीं मिली। आखिर बुधवार सुबह जल्दी ही स्ष्ठक्रस्न टीम ने शव बाहर निकाल लिया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण तालाब की पाल पर जमा हो गए।

Author