Trending Now












बीकानेर,गोवंश में फैल रही लम्पी स्किन बीमारी की रोकथाम के लिए जहां एक प्रशासन और पशुपालन विभाग पूरी मुस्तैदी से जुटा हुआ है. वहीं दूसरी ओर शहर के युवा कार्यकताओं ने लंपी ग्रस्त गोवंश की चिकित्सीय सेवा अपनी ताकत झोंक रखी है। पशु क्रूरता अत्याचार निवारण समिति के पूर्व जिला अध्यक्ष मांगीलाल विश्रोई और गोसेवी नवीन विश्रोई ने अपने कार्यकताओं की टीम के साथ पुरानी जेल रोड़ के पार्क में लंपी ग्रस्त गोवंश के लिये आईसोलेशन सेंटर बना रखा है। जहां आस पास इलाकों में लंपी ग्रस्त गोवंश को लाकर उनका चिकित्सीय उपचार किया जा रहा है। अस्थाई रूप से बनाये गये इस आईसोलेशन सेंटर में लंपी ग्रस्त गोवंश को आयुर्वेदिक उपचार देने के साथ पशु चिकित्सक भी लगा रखे है। सुबह से लेकर देर रात तक गोवंश की सेवा में जुटे इन युवा कार्यकर्ताओं को देखकर अब शहर के कई सामाजिक कार्यकर्ता भी इनके नेक काम में सहयोग के लिये जुट गये। करीब महिनेभर से चल रहे इस आईसोलेशन सेंटर में फिलहाल पच्चीस से ज्यादा बीमार गोवंश की चिकित्सीय सेवा की जा रही और ठीक होने के बाद उनके लिये चारे पानी का बंदोबश्त भी आपसी सहयोग से किया जा रहा है। गोसेवी नवीन विश्रोई ने बताया कि लंपी ग्रस्त गोवंश की पीड़ा देखकर हमारे साथी युवाओं ने मिलकर गोसेवा का बीड़ा उठाया है और वे अपने स्तर पर और जनसहयोग से बीमार गोवंश की सेवा कर रहे हैं । विश्रोई ने बताया कि युवाओं को देखकर आस पास के बच्चे भी स्वप्रेरणा से गोवंश की सेवा में सहयोग कर रहे है। विश्नोई ने बताया कि शुरूआत में हम लोग सिर्फ चार साथी ही गोवंश की सेवा में जुटे हुए थे लेकिन आस पास के जागरूक युवा हमसे जुड़ते गये । आज करीब बीस युवाओं की टीम गोवंश की सेवा में जुटी है। इनमें शिव कुमार सोनी, पियुष कोचर, कालूनाथ, जगमाल सिंह जाखड़,दिलीप सिंह, भागीरथ चौधरी, विवेक सुथार, उज्जव सोनी, हिमांशु सोनी, अमित गहलोत समेत कई युवा कार्यकता शामिल है। जो आस पास के इलाकों से बीमार गोवंश को रेस्क्यू कर यहां लाकर सेवा और उपचार कर रहे हैं । साथ ही लम्पी स्किन से ग्रसित गोवंश के लिए आयुर्वेदिक दवा, लड्डू और स्प्रे आदि की व्यवस्था कर रहे हैं ।

Author