Trending Now












बीकानेर,नेहरू युवा केंद्र ,बीकानेर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में आयोजित ‘जिलास्तरीय पड़ोस युवा संसद’ कार्यक्रम आर.के. पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित हुआ।
कार्यक्रम में राजनीतिक सामाजिक कार्यकर्ता डॉ सुरेंद्र सिंह शेखावत ने युवाओं को देश की प्रगति के लिए सही दिशा में कार्य करने की सलाह देते हुए कहा कि भारत में सर्वाधिक शक्ति युवाओं मे लाने की आवश्यकता है कि इस शक्ति को सही दिशा में लगाने की कोशिश करें उन्होंने 2047 तक भारत कैसा होगा इस विषय पर अपना विचार व्यक्त किया और पंच प्रण के बारे में विस्तार से बताया।
युवा नेता अजय काजला ने भारतीय संस्कृति और सभ्यता के बारे में जानकारी दी और युवाओं को नशे से दूर रहने और खेल में ज्यादा से ज्यादा योगदान देने पर विचार व्यक्त किए ।
डूंगर महाविद्यालय के एनएसएस जिला समन्वयक सत्यनारायण जाटोलिया ने युवाओं को केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं पर प्रकाश डाला और प्रधानमंत्री आवास योजना और ग्रामीण क्षेत्र में मनरेगा योजना पर जानकारी साझा की।
आर के सीनियर सेकेंडरी स्कूल के निदेशक सुरेंद्र काजला ने नई शिक्षा नीति 2020 पर अपने विचार व्यक्त।
एबीवीपी के जिला संयोजक राधे धायल ने ग्रामीण क्षेत्र की योजनाओं पर प्रकाश डाला।
एडवोकेट चंद्र प्रकाश मेघवाल ने बाल अपराध, पर्यावरण संरक्षण अधिनियम सहित युवाओं के कर्तव्य एवं अधिकार के बारे में जानकारी दी।
कार्यक्रम का संचालन युवा नेता महावीर जालप ने किया ।
नेहरू युवा केंद्र की जिला अधिकारी रूबी पाल ने नेहरू युवा केंद्र की द्वारा चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए अपने विचार रखे।
जिलाध्यक्ष बीकानेर मनोहर सिंह भाटी ने सभी का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर पूर्व पंचायत समिति सदस्य जगदीश रेहन, साहित्यकार मदनलाल दासोड़ी, मोबिलाइजर रविंद्र पंडित, लेखाकार छोटू राम पूनिया, नेहरू युवा केंद्र के प्रेम रतन कुमावत ,सवाई सिंह, दीपेश सिंह, विक्रम सिंह, प्रेम नाथ सिद्ध, अर्जुन मंगलाव, सहित सैंकड़ों युवा कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।

Author