
बीकानेर, गंगाशहर थाना क्षेत्र में कार की टक्कर से पैदल चल रहा युवक गंभीर घायल हो गया, जिसका पीबीएम अस्पताल में उपचार चल रहा है। घटना 17 दिन पहले नोखा-गंगाशहर रोड पर घटित हुई। घायल व्यक्ति के भाई अमित कुमार भादाणी ने गंगाशहर थाने में मामला दर्ज कराया है। उसने रिपोर्ट में बताया कि मेरा बड़ा भाई गणेश भादाणी 30 मार्च की दोपहर साढ़े तीन बजे भीनासर से गंगाशहर मैन बाजार की तरफ जा रहा था। तभी पीछे से तेज रफ्तार से आई कार ने गणेश को टक्कर मार दी, जिससे उसके पैरों में फ्रेक्चर हुआ है। उसका पीबीएम अस्पताील में उपचार चल रहा है। गणेश को टक्कर मारने वाली कार डीडवाली से लूटी हुई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गंगाशहर एसएचओ लक्ष्मणसिंह राठौड़ ने बताया कि पीडि़त की रिपोर्ट पर कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। दुर्घटना करने वाली कार डीडवाली से लूटी हुई थी, जिसे डीडवाना पुलिस जब्त कर ले गई है।