









बीकानेर,युवा लीडर डॉ विवेक माचरा ने कि सहकारिता मंत्री गौतम दक से वार्ता,मूंगफली ख़रीद केंद्रों की क्षमता और केंद्रों की संख्या बढ़ाने की माँग,वंचित किसानों की गिरदावरी करे विभाग,एशिया के सबसे बड़े मूंगफली उत्पादक क्षेत्र में हुए किसानों को समर्थन मूल्य खरीद के लिए आवश्यकतानुसार टोकन जारी नहीं होने का आक्रोश निरंतर बढ़ता जा रहा है। किसानों को अपनी फसल को समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए खरीद केंद्रों की क्षमता वर्तमान में पूर्ण बता रहे हैं इसी संदर्भ में RLP के डॉ विवेक माचरा ने आज सहकारिता मंत्री गौतम दक से वार्ता करके बीकानेर जिले में समर्थन मूल्य खरीद केन्द्रों की संख्या और क्षमता बढ़ाने की माँग दूरभाष के माध्यम से की। साथ ही डॉक्टर माचरा ने सरकार से गिरदावरी से वंचित किसानों की गिरदावरी करने और भ्रष्टाचार में लिप्त कर्मचारियों को निलंबित कर सजा देने की माँग की
