बीकानेर,जिला पुलिस के कालू थाना इलाके में एक युवक की संगीन हालातों में हत्या का मामला सामने आया है। बताया जाता है कि रंजिश के चलते गुरूवार की रात गाड़ी में सवार होकर आये पांच छह लोग इस युवक को अगुवा कर ले गये और रात को हत्या कर दी। सुबह उसकी लाश संदिग्ध हालात में पड़ी बरामद हुई। मृतक की शिनाख्त तीस वर्षीय ओमप्रकाश ज्याणी के रूप में हुई। माना जा रहा है कि इस युवक की बेरहमी से पिटाई की गई है। उसके हाथ और पांव पर जबर्दस्त चोट के निशान है। शुक्रवार सुबह कुछ लोगों ने उसका शव पड़ा देखा और पुलिस को इत्तला दी। मौके पर पहुंची कालू पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है। मामला हत्या से जुड़ा होने के कारण पुलिस ने जांच पड़ताल के लिये एफएसएल टीम भी मौके पर बुला ली। टीम ने घटना स्थल के आस पास छानबीन कर घटना से जुड़े साक्ष्य सबुत जुटाये। प्रथम द्ष्टया माना जा रहा है कि आपसी रंजिश के चलते ओमप्रकाश ज्याणी को मारा गया है। उसके शरीर पर हुए वार से लग रहा है कि कुछ लोगों ने मिलकर उसकी हत्या की है। वहीं पुलिस अभी तक खुलासा नहीं कर पाई है कि युवक की हत्या की गई है या सड़क हादसे में उसकी मौत हुई है। पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये लूणकरणसर के सामुदायिक चिकित्सालय में भिजवा दिया। वहीं इस घटना के विरोध में ग्रामीणों ने एकजुट होकर धरना लगाया है और पुलिस प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाने तक शव उठाने से इनकार कर दिया है। धरने पर बैठे ग्रामीणों का कहना है कि कालू कस्बे से मात्र तीन किलोमीटर दूर गुरुवार शाम को सात बजे एक कार में सवार होकर कुछ युवक आए और रास्ते से खेत की ओर जा रहे ओमप्रकाश ज्याणी को गाड़ी में डाल ले गये। इस घटना को गांव के प्रतिनिधि व पंचायत समिति सदस्य बाबूलाल ने देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। लेकिन पुलिस ने इस सूचना को दरकिनार कर पूरी तरह से लापरवाही बरती। ग्रामीणों का कहना है कि अगर सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस एक्टिव होती और कार्रवाई करती तो शायद युवक की जान बच जाती। लेकिन सुबह सूचना मिलती है कि युवक की हत्या हो गई। जिसके विरोध में कालू सहित लूणकरणसर तहसील के ग्रामीणों में रोष है और पुलिस प्रशासन के खिलाफ धरना लगाकर प्रदर्शन किया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक आरोपियों को पकड़ा नहीं जाएगा तब तक यह धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा।
Trending Now
- डॉ.टैस्सीटोरी की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय ओळू समारोह 22 व 23 को
- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बजरंग धोरा धाम में भक्तो ने किया दीपोत्सव
- 50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार
- सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सोनी से की मुलाकात
- विधायक सारस्वत ने सरदारशहर में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना
- रेसटा की जिला कार्यकारिणी में सीताराम डूडी जिलाध्यक्ष व पवन शर्मा दूसरी बार निर्वाचित हुए जिला महामंत्री
- मिशन सरहद संवाद जिला कलेक्टर ने खाजूवाला के 14 बीडी और 20 बीडी में ग्रामीणों से किया संवाद
- लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में दीपावली 1 नवंबर को मनाई जाएगी
- प्रमुख पंडि़तों व बुद्धिजीवियों की बैठक,एक नवम्बर को ही दीपावली मनाने पर सर्वसम्मति फैसला
- महावीर इंटरनेशनल वीरा कांफ्रेंस अमुधा दुबई में
- लावारिस हालात में मिला पीबीएम में कराया युवक को भर्ती
- गृह राज्य मंत्री बेढम से मिले विधायक,रोजगार मेले की दी जानकारी
- संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा,बीकानेर के पद पर गोविंद माली ने किया पदभार ग्रहण,रेसटा ने किया बहुमान
- सामूहिक रूप से एक परिवार ने जहर खायां,तीन सदस्यों की हुई मौत,वहीं एक का गंभीर हालत में चल रहा है ईलाज
- 68वीं राजस्थान राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में जीते 6 पदक