
बीकानेर शहर में जुएबाजी जगत से जुड़ी एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। कोतवाली इलाके के रांगड़ी चौक में जुएबाजी के कुख्यात अड्डे पर युवक को बंधक बनाकर बेरहमी से मारपीट से जुड़ी इस खबर से जुएबाजी जगत में सनसनी सी मची हुई है । करीब दस लाख रूपये के लेन देन को लेकर हुई इस घटना में जुएबाजी के अड्डे पर युवक से मारपीट का वीडियों भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। यह बात सामने आई है कि बाबू पारीक के इस अड्डे पर बीते सप्ताह नागौर से आये एक जुआरी के साथ भी इसी तरह की घटना हुई थी । पुख्ता खबर है कि बाबू पारीक के इस अड्डे पर बीकानेर समेत आस पास के शहरों कस्बों से नामी जुआरी दाव लगाने आते है। हैरान कर देने वाली बात तो यह है इलाके मे लंबे समय से चल रहे जुएबाजी के इस अड्डे की पुलिस को भनक तक नहीं है।