Trending Now

बीकानेर/मेरा युवा भारत केंद्र बीकानेर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में आयोजित पांच दिवसीय अंतर जिला युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का समापन समारोह शुक्रवार को हुआ । कार्यक्रम में बूंदी जिले के युवाओं ने सक्रिय रूप से शिरकत की, जो विभिन्न जिलों के बीच सांस्कृतिक एवं खेलकूद आदान-प्रदान का प्रमुख मंच साबित हुआ।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि महावीर इंटरकॉन्टिनेंटल सर्विस ऑर्गेनाइजेशन बीकानेर ग्रेटर के अध्यक्ष डॉ. नरेश गोयल थे ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कवि-कथाकार राजेन्द्र जोशी ने की।
विशिष्ट तिथि नाबार्ड के डीडीम रमेश जी तांबिया, नशा मुक्ति केंद्र से डॉ. हरमीत सिंह , विक्रम सिंह उपस्थित रहे
मुख्य अतिथि डॉ. गोयल ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम युवाओं में नेतृत्व क्षमता, सांस्कृतिक एकता और खेल भावना को मजबूत करते हैं। उन्होंने बूंदी के युवाओं की सक्रिय भागीदारी की सराहना की और भविष्य में ऐसे आयोजनों को और विस्तार देने का आह्वान किया।
अध्यक्षीय उद्बोधन में राजेन्द्र जोशी ने कहा कि माई भारत के माध्यम से ग्रामीण युवाओं में नेतृत्व क्षमता विकसित होती है।
मेरा युवा भारत केंद्र की जिला युवा अधिकारी रूबी पाल ने बताया कि पांच दिवसीय कार्यक्रम में खेल प्रतियोगिताओं, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और नेतृत्व कार्यशालाओं का आयोजन किया गया, जिसमें बूंदी के 37 युवाओं ने भाग लिया।
जिन्हें समापन में स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया यह पहल राष्ट्रीय स्तर पर युवा सशक्तिकरण को बढ़ावा देने वाली है।
कार्यक्रम में मनोहर सिंह भाटी, लेखा अधिकारी छोटूराम पूनिया, निशांत, राजूराम, कुशलराज, कार्यक्रम का संचालन महावीर जालप ने किया !

Author